• English
  • Login / Register

रेनो लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है दो लाख रूपए तक की छूट

प्रकाशित: मार्च 12, 2019 08:38 am । dhruv attriरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 127 Views
  • Write a कमेंट

Renault February 2019 Offers: Save Upto Rs 2 Lakh On Captur; Lodgy, Duster, Kwid Also On Discount

अगर आप रेनो की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। रेनो ने मार्च महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत रेनो कार पर दो लाख रूपए तक के फायदे मिल रहे हैं। यहां देखिए रेनो की किस कार पर कितनी छूट मिलेगी।

मॉडल

वेरिएंट

नगद डिस्काउंट

कॉर्पोरेट और पीएसयू डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

एक रूपए में रेनो एश्योर इंश्योरेंस

लॉजी 

एसटीडी, आरएक्सई

30,000 रुपए 

5,000 रुपए

   

लॉजी

स्टेपवे 

 

5,000 रुपए

 

हाँ

डस्टर

डीज़ल

65,000 रुपए

5,000 रुपए

20,000 रुपए तक

हाँ

2018 कैप्चर

सभी वेरिएंट पर 

2 लाख रुपए

5,000 रुपए

   

Renault Duster

  • जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्वी भारत (आसाम को छोड़कर), बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के सभी जगहों पर क्विड पर 6,000 रूपए की छूट मिलेगी।
  • अगर आप ऊपर दिए गए किसी जगह पर रहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर ऑफर है। आप रेनो से 0 फीसदी ब्याज दर पर गाड़ी फायनेंस करवा सकते हैं।
  • रेनो डस्टर पर 65,000 रूपए के फायदे मिलेंगे, इस में एक रूपए में पहली साल का इंश्योंरेंस भी शामिल है।
  • दिल्ली एनसीआर में 2018 रेनो कैप्चर पर 80,000 रूपए की छूट दी जा रही है, वहीं देश के बाकी शहरों में इस कार पर दो लाख रूपए का नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

​​​​​​​यह भी पढ़ें: रेनो क्विड इलेक्ट्रिक की तस्वीरें हुईं लीक

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience