• English
    • Login / Register

    रेनो क्विड ने पार किया 1.75 लाख बिक्री का आंकड़ा

    प्रकाशित: जुलाई 26, 2017 03:45 pm । rachit shad

    13 Views
    • Write a कमेंट

    रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक क्विड ने 1.75 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। क्विड हैचबैक को भारतीय बाजार में 24 सितम्बर 2015 को उतारा गया था और लॉन्चिंग के 22 महीनों में क्विड ने यह मुकाम पाया है।

    कंपनी के अनुसार क्विड की हर महीने करीब 7,955 यूनिट बिक रही हैं, इस साल फरवरी में क्विड ने 1.3 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था, इसका मतलब ये हुआ है कि फरवरी से लेकर जुलाई तक हर महीने इसकी 11,000 यूनिट बिकीं हैं।

    रेनो क्विड को शुरू से ही आक्रामक कीमत पर उतारा गया था, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद इसके दाम 5,200 रूपए से लेकर 29,500 रूपए तक कम हुए हैं। उम्मीद की जा सकती है कि कीमतें घटने के कारण इसकी मांग में और तेजी देखने को मिल सकती है। मौजूदा समय में क्विड की कीमत 2.62 लाख रूपए से शुरू होती है जो 4.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

    बीते 22 महीनों में कंपनी ने क्विड के कई अपडेट और स्पेशल एडिशन उतारे हैं। अगस्त 2016 में कंपनी ने इसका परफॉर्मेंस अवतार क्विड 1.0 लीटर उतारा था, सितंबर 2016 में इस में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प जोड़ा गया। इसके बाद क्विड का लिव फोर मोर एडिशन और क्लाइंबर वेरिएंट भी उतारा गया।

    यह भी पढें : जीएसटी के बाद कितनी सस्ती हुई रेनो क्विड, जानिये यहां

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience