ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई रेनो क्विड
प्रकाशित: मार्च 29, 2016 01:21 pm । sumit । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
रेनो क्विड को ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट कार को किसी भी तरह से कवर नहीं किया गया था। इसके डिजायन को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह भारत में उपलब्ध क्विड से मिलती-जुलती है। यह कार पहले भी 1.0 लीटर इंजन के साथ देखी जा चुकी है।
भारत में उपलब्ध रेनो क्विड में 800 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 53 बीएचपी की ताकत और 72 एनएम का टॉर्क देता है। जल्द ही क्विड का पावरफुल वर्जन भी आने वाला है। इसमें 1.0 लीटर या एक हजार सीसी का इंजन मिलेगा, यह वर्जन दिवाली के आसपास लॉन्च होगा। इसमें ऑटोमैटिक मैनुअल गियरबॉक्स (एएमटी) का विकल्प भी मिलेगा। यह पावरफुल वर्जन मुख्य प्रतिद्विंदी ऑल्टो के-10 को टक्कर देगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली पावरफुल क्विड को हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था।
हालांकि इस इंजन की पावर के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि यह करीब 77 बीएचपी की ताकत देगा। संभावना है कि ब्राजील के बाजार में क्विड को केवल 1.0 लीटर इंजन के साथ उतारा जाएगा।
रेनो ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड का निर्यात करना शुरू कर दिया है। संभावना है ब्राजील में इसे सितंबर के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इसे सेमी-नॉक-डाउन यूनिट की तरह ब्राजील को एक्सपोर्ट किया जाएगा और ब्राजील में स्थित रेनो के लोकल प्लांट में एसेम्बल किया जाएगा।
भारतीय बाजार में क्विड को शानदार सफलता मिली है। यहां पर इसकी काफी बुकिंग हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए भारत में रेनो का पार्टनर ब्रांड डैटसन भी सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर बनी हैचबैक रेडी-गो को लॉन्च करने वाला है।
यह भी पढ़ेंःस्पेशल एडिशन के तौर पर आएंगे रेनो क्विड रेसर और क्लाइंबर वर्जन
सोर्सः Autossegredos.com.br