स्पेशल एडिशन के तौर पर आएंगे रेनो क्विड रेसर और क्लाइंबर वर्जन
प्रकाशित: मार्च 16, 2016 06:01 pm । manish । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में रेनो क्विड के दो अवतारों ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया था। ये अवतार थे क्विड रेसर और क्विड क्लाइंबर। अब रेनो की योजना इन अवतारों का प्रोडक्शन करने की है। इन दोनों वर्जनों को स्पेशल एडिशन के तौर पर उतारा जाएगा।
फेसलिफ्ट रेनो डस्टर के से जुड़े एक मीडिया इवेंट के दौरान रेनो के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) राफेल ट्रेग्यॉर ने इसकी जानकारी दी। ट्रेग्यॉर के मुताबिक ऑटो एक्सपो में इन कॉन्सेप्ट को लोगों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद हमने इनके निर्माण का फैसला लिया है।
क्विड के ये दोनो वर्जन कई मामलों में अलग होंगे। क्विड क्लाइंबर में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। ऑफरोडिंग स्टाइल वाले टायर, बड़े साइज़ के बंपर और शॉर्ट ओवरहैंग भी मिलेंगे।
वहीं क्विड रेसर कॉन्सेप्ट में 18 इंच के अलॉय व्हील, स्पोर्टी मैटालिक ब्लू कलर थीम, स्पॉइलर, रियर डिफ्यूजर, बकेट सीट, रोल कैज़ और केबिन में एलकांट्रा अपहोल्स्ट्री मिलेगी। कुल मिलाकर कार में सभी चीजों कों रेसिंग फैंस के मुताबिक रखा जाएगा।
क्विड को जून में एक लीटर या एक हजार सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया जाना है। इसी के स्पेशल एडिशन के तौर पर रेसर वर्जन को उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंःजून में आएगा रेनो क्विड का पावरफुल अवतार, दिवाली तक लॉन्च होगा एएमटी वेरिएंट
0 out ऑफ 0 found this helpful