भारत में इसी महीने लॉन्च होगी पावरफुल रेनो क्विड
प्रकाशित: अगस्त 04, 2016 12:13 pm । alshaar
- 15 Views
- Write a कमेंट
रेनो क्विड के पावरफुल वर्जन की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने इसे इसी महीने लॉन्च करने की घोषणा की है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति की ऑल्टो के-10 और सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों से होगा। के-10 की कीमत 3.25 लाख से 4.15 लाख रूपए है। संभावना है 1.0 लीटर क्विड की कीमत भी इसी के आसपास रहेगी।
रेनो इंडिया के सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सहानी ने बताया कि ‘भारतीय ऑटो सेक्टर में क्विड को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह है। हम इसी महीने क्विड का 1.0 लीटर वर्जन उतारने वाले हैं।’
उन्होंने बताया कि ‘क्विड को पिछले साल सितम्बर महीने में लॉन्च किया गया। तब से लेकर अब तक इसकी 75,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं। अब हम 1.0 लीटर वाली क्विड उतारने जा रहे हैं। यह कार उन लोगों के लिए बेहतर रहेगी जो ज्यादा पावरफुल कार की चाहत रहते हैं।’
बात करें मौजूदा क्विड की तो इसने रेनो की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीते जुलाई महीने में यह 11,968 यूनिट आकड़ें के साथ टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में 7वें नम्बर पर रही है। साल दर साल के हिसाब से कंपनी के लाभ में इस कार की हिस्सेदारी 600 फीसदी से भी ज्यादा की है।
यह भी पढ़ें : पावरफुल रेनो क्विड और कैप्चर एसयूवी से ब्राजील में उठा पर्दा