रेनो काइगर आरएक्सटी इमेज गैलरी: तस्वीरों से जानिए इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में क्या है खास
प्रकाशित: मार्च 08, 2021 11:33 am । स्तुति । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- रेनॉल्ट काइगर चार वेरिएंट्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है।
- आरएक्सटी वेरिएंट में हैलोजन हेडलैंप्स एलईडी डीआरएल्स के साथ, 16-इंच व्हील्स कवर के साथ, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- आरएक्सटी वेरिएंट में इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक लेआउट, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्विड व ट्राइबर वाला एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर एसी वेंट्स के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस गाड़ी में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
रेनॉल्ट काइगर एसयूवी (Renault Kiger SUV) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह कार चार वेरिएंट्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। यहां हमने इसके टॉप से नीचे वाले वेरिएंट आरएक्सटी के एक्सटीरियर व इंटीरियर से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, तो चलिए इन फोटोज़ के जरिये इस गाड़ी पर बारीकी से डालते हैं एक नज़र:
काइगर आरएक्सटी का लुक टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड से मिलता जुलता है। यह कार कुल पांच एक्सटीरियर शेड्स में उपलब्ध है जिनमें से दो ड्यूल टोन पेंट स्कीम ऑप्शंस हैं। फ्रंट पर इसमें हैलोजन हेडलैंप्स (एलईडी डीआरएल्स के साथ) दिए गए हैं, वहीं टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड में हेडलैंप्स पर ट्राइ-क्यूब एलईडी यूनिट्स मिलती है। इसके अलावा इन दोनों ही वेरिएंट्स की फ्रंट प्रोफाइल एक जैसी दिखाई पड़ती है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस गाड़ी के आरएक्सटी वेरिएंट में ब्लैक डोर क्लेडिंग, ब्लैक आउट ए, बी और सी पिलर, फंक्शनल रूफ रेल्स (50 किलोग्राम लोडिंग कैपेसिटी के साथ) और ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच के व्हील्स, कवर के साथ दिए गए हैं। लेकिन, इसमें फेंडर पर बैजिंग का अभाव है।
रियर साइड पर आरएक्सटी वेरिएंट में वाइपर और वॉशर दिया गया है, लेकिन इसमें रियर डिफॉगर की कमी रखी गई है जो आरएक्सजेड वेरिएंट में मिलता है। काइगर आरएक्सटी वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है और इस पर ब्रेक लाइट को इंटीग्रेट किया हुआ है। इसमें ब्रैंड के लोगो के नीचे की तरफ काइगर बैजिंग भी दी गई है। साथ ही इस गाड़ी में आकर्षक ड्यूल-टोन बंपर, फॉक्स रियर स्किड प्लेट डिज़ाइन के साथ दिया गया है।
इंटीरियर पर इसमें ऑल-ब्लैक केबिन लेआउट मिलता है, साथ ही इसमें डैशबोर्ड व डोरपैड पर गोल्डन हाइलाइट भी दिए गए हैं। इस 5 सीटर कार में ग्रे स्टिचिंग के साथ ब्लैक फैब्रिक सीटें, ट्विन ग्लवबॉक्स, ब्लैक इनसाइड डोर हैंडल्स और फ्रंट व रियर पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट से फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलना शुरू हो जाता है जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी सात लीटर है।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर के किस एसेसरीज पैक के लिए देने पड़ेंगे कितने दाम, जानिए यहां
काइगर आरएक्सटी वेरिएंट की फीचर लिस्ट में 8.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट व रियर), 3.5-इंच एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स, मैनुअल एसी रियर एसी वेंट्स के साथ शामिल हैं। यदि आप काइगर के दूसरे वेरिएंटस की फीचर लिस्ट भी देखना चाहते हैं तो यहां इसकी वेरिएंट वाइज़ डिटेल्स देख सकते हैं।
काइगर आरएक्सजेड टॉप वेरिएंट के अलावा आरएक्सटी एकमात्र वेरिएंट है जिसमें सभी पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं। इस कार में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (72 पीएस/96 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड (100 पीएस/160 एनएम) पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें दोनों वेरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, ऑटोमेटिक ऑप्शंस के तौर पर इनमें क्रमशः 5-स्पीड एएमटी और सीवीटी मिलते हैं।
सेगमेंट में इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, किया सोनेट और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।
यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस