• English
  • Login / Register

रेनो काइगर एसयूवी के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

संशोधित: फरवरी 17, 2021 06:14 pm | सोनू | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

Renault Kiger

रेनो काइगर एसयूवी (renault kiger suv) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी कार है। इसका कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है। वहीं कीमत के मोर्चे पर यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 को भी टक्कर देगी। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि इस कार की डिलीवरी मार्च से मिलने लगेगी।

यहां देखिए रेनॉल्ट काइगर की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

पेट्रोल-एमटी

पेट्रोल-एएमटी

टर्बो पेट्रोल-एमटी

टर्बो पेट्रोल-सीवीटी

आरएक्सई

5.45 लाख रुपये

-

-

-

आरएक्सएल

6.14 लाख रुपये

6.59 लाख रुपये

7.14 लाख रुपये

-

आरएक्सटी

6.60 लाख रुपये

7.05 लाख रुपये

7.60 लाख रुपये

8.60 लाख रुपये

आरएक्सजेड

7.55 लाख रुपये

8 लाख रुपये

8.55 लाख रुपये

9.55 लाख रुपये

काइगर कार चार वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसका 1.0 लीटर लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर जनरेट करता है जबकि इसका 1.0 लीटर टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

रेनो काइगर गाड़ी छह कलर ऑप्शन में मिलती है और ये सभी सिंगल-टोन और ड्यूल-टोन ऑप्शन में आते हैं। इसके ड्यूल-टोन मॉडल की प्राइस सिंगल-टोन कलर वाले मॉडल से 17,000 रुपये ज्यादा है।

Renault Kiger Colours

रेनॉल्ट काइगर के कलर ऑप्शन कुछ इस प्रकार हैं:-

  • रेडिएंट रेड
  • केप्सियन ब्लू
  • मूनलाइट सिल्वर
  • प्लानेट ग्रे
  • आईस कूल व्हाइट
  • माहोगनी ब्राउन

इसके टॉप मॉडल आरएक्सजेड में सभी ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता है। वहीं ड्यूल-टोन रेडिएंट रेड खासतौर पर इसके टॉप मॉडल आरएक्सजेड में ही दिया गया है। इसके अलावा अन्य वेरिएंट में ड्यूल-टोन ऑप्शन के तौर पर केप्सियन ब्लू और मूनलाइट सिल्वर के साथ  ब्लैक रूफ का ऑप्शन रखा गया है।

रेनॉल्ट काइगर की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः-

आरएक्सई

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

सेफ्टी

हाईलाइट फीचर्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललैंप

  • ब्लैक ओआरवीएम

  • 16 इंच स्टील व्हील

  • रियर स्पॉइलर

  • सिल्वर रूफ रेल्स

  • आर्मरेस्ट और ओपन स्टोरेज के साथ हाई सेंटर कंसोल

  • एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ट्राइबर की तरह)

  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • हीटर के साथ मैनुअल एसी

  • 100% फोल्डेबल रियर सीट

  • फ्रंट पावर विंडो

  • मैनुअल ओआरवीएम

  • फ्रंट और रियर 12वॉट चार्जिंग सॉकेट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर (केवल ड्राइवर)

Renault Kiger

आरएक्सएल (आरएक्सई वाले फीचर्स के अलावा)

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

सेफ्टी

हाईलाइट फीचर्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • फ्रंट क्रोम ग्रिल

  • बॉडी कलर डोर हेंडल

  • क्रोम स्ट्रिप के साथ पियानो ब्लैक डोर पेनल

  • स्टीयरिंग व्हील पर ग्लोसी ब्लैक इंनसर्ट

  • यूएसबी कनेक्शन और ब्लूटूथ के साथ ऑडियो सिस्टम

  • 4 स्पीकर

  • फ्रंट वाइपर

  • रियर एसी वेंट

  • रियर पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • रियर पार्सल ट्रे

  • डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर एसयूवी में मिलेंगे ये 5 एसेसरीज पैक जो बनाएंगे आपकी कार को पहले से ज्यादा खास

Renault Kiger

आरएक्सटी (आरएक्सएल वाले फीचर्स के अलावा)

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

सेफ्टी

हाईलाइट फीचर्स

  • सिल्वर रियर स्किड प्लेट

  • सिल्वर फंक्शनल रूफ रेल्स

  • स्टाइल फ्लेक्स व्हील (अलॉय नहीं)

  • बंद स्टोरेज के साथ सेंटर कंसोल 

  • ऑडियो और फोन कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग

  • नई सीट अपहोल्स्ट्री

  • 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • फ्रंट सीट बैक पॉकेट

  • 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट

  • कप होल्डर और मोबाइल होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर वाइपर और वाशर

  • रियर व्यू कैमरा

  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप

  • अपर ग्लोव बॉक्स

  • स्मार्ट एक्सेस की कार्ड

  • दो अतिरिक्त एयरबैग (कुल 4)

Renault Kiger

आरएक्सजेड (आरएक्सटी वाले फीचर्स के अलावा)

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

सेफ्टी

हाईलाइट फीचर्स

  • एलईडी हेडलैंप

  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय

  • स्टीयरिंग पर लैदर इनसर्ट

  • गद्दीदार सीट अपहोल्स्ट्री

  • स्टीयरिंग माउंटेड 7.0 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंट्रोल

  • 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल

  • आर्कमी ट्यून साउंड (4 स्पीकर 4 ट्विटर)

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • ऑटोमेटिक एसी

  • रोटरी नोब के साथ डृराइविंग मोड

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • एयर प्यूरीफायर

  • ऑटो अप-डाउन ड्राइवर विंडो

  • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर डिफॉगर

यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
krishnakumar s kinnan
Feb 17, 2021, 5:25:26 PM

I think it includes wrong info. may b by mistake Kiger is not coming with Cruise Control feature. Please re-check

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience