Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो काइगर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल सीवीटी Vs 1.0 लीटर एएमटी : माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 27, 2021 09:53 am । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

रेनो की सब-4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में काइगर कार मौजूद है। यह निसान मैग्नाइट वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

हाल ही में हमने इसके दोनों ऑटोमेटिक वर्जन के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इन्हें चलाकर देखा है। तो हमारे टेस्ट ने इनके ऑटोमेटिक वर्जन ने कितना माइलेज दिया, जानेंगे यहांः-

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड सीवीटी

एआरएआई माइलेज

20 किलोमीटर प्रति लीटर

18.24 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

13.54 किलोमीटर प्रति लीटर

12.88 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

19 किलोमीटर प्रति लीटर

17.02 किलोमीटर प्रति लीटर

हमारे टेस्ट में इसके एएमटी वर्जन ने सिटी में सीवीटी वर्जन से करीब 1 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज दिया।

यह भीप पढ़ें : रेनो काइगर सीवीटी vs निसान मैग्नाइट सीवीटी: जाने कौनसी कार देती है सबसे बेस्ट माइलेज

कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इन्हें अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिनके रिजल्ट कुछ इस प्रकार हैंः-

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

काइगर 1.0 लीटर एएमटी

15.81 किलोमीटर प्रति लीटर

17.25 किलोमीटर प्रति लीटर

14.58 किलोमीटर प्रति लीटर

काइगर 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी

14.66 किलोमीटर प्रति लीटर

15.75 किलोमीटर प्रति लीटर

13.71 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आप सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करते हैं तो इसके एएमटी और सीवीटी के माइलेज के बीच करीब 1 किलोमीटर प्रति लीटर का अंतर रहेगा। हमारे टेस्ट में माइलेज के मोर्चे पर इसका 1.0 लीटर एएमटी वर्जन अव्वल रहा और इसने सिटी व हाईवे सब जगह सीवीटी वर्जन से ज्यादा माइलेज दिया।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर-तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी कार का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आपके पास रेनो काइगर का 1.0 लीटर एएमटी और सीवीटी वेरिएंट है तो हमें कमेंट करके बताएं कि आपकी गाड़ी कितना माइलेज देती है।

यह भी देखें: रेनो काइगर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 647 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Y
younus ahmed
Mar 16, 2022, 10:01:52 AM

Sir Kiger model mileage is too low.I purchased it in May 2021 Its mileage is 8km per litre with AC when it was brand new and now it has gone down to Around 6.4 km per litter that too on economy mode TurboCVTtopend

m
mahesh narayanan
Dec 9, 2021, 10:25:52 AM

I have purchased kiger 1.0 variant manual variant, on highway iam getting 19.5, in city as of now it is around 11, but I was informed that after first service some improvement will be there. Mahesh.

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

रेनॉल्ट काइगर

पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत