रेनो काइगर सीवीटी vs निसान मैग्नाइट सीवीटी: जाने कौनसी कार देती है सबसे बेस्ट माइलेज
प्रकाशित: अगस्त 30, 2021 01:24 pm । भानु । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 686 Views
- Write a कमेंट
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट सबसे अफोर्डेबल कारें हैं। दोनों कारों में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं इनमें एक जैसे ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि काइगर में नैचुरली एस्पिरेटेड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। काइगर और मैग्नाइट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जिनका असल माइलेज टेस्ट हमनें किया है और उसके नतीजे कुछ इस प्रकार से हैं:
रेनो काइगर 1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
निसान मैग्नाइट 1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
|
पावर |
100पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
160एनएम |
152एनएम |
ट्रांसमिशन |
सीवीटी |
सीवीटी |
टेस्टेड हाईवे फ्यूल एफिशिएंसी |
17.02किलोमीटर प्रति लीटर |
18.34किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड सिटी फ्यूल एफिशिएंसी |
12.88किलोमीटर प्रति लीटर |
13.60किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारे इस टेस्ट में दोनों एसयूवी कारों द्वारा मिले माइलेज फिगर को देखें तो यहां मैग्नाइट सीवीटी सिटी और हाईवे पर काइगर सीवीटी से 1 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देती है। चलिए अब डालते हैं नजर आपकी यूजेबिलिटी के हिसाब से कौनसी कार देती है ज्यादा माइलेज:
एसयूवी |
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
रेनो काइगर |
14.66किलोमीटर प्रति लीटर |
15.75किलोमीटर प्रति लीटर |
13.71किलोमीटर प्रति लीटर |
निसान मैग्नाइट |
15.61किलोमीटर प्रति लीटर |
16.87किलोमीटर प्रति लीटर |
14.53किलोमीटर प्रति लीटर |
काइगर सीवीटी के मुकाबले मैग्नाइट सीवीटी सिटी और हाईवे दोनों पर ही अच्छा माइलेज देती है। जहां दोनों कारों में एक जैसे इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन दिए गए हैं मगर दोनों कारों के टॉर्क फिगर अलग अलग होने से इनके माइलेज के बीच 1 किलोमीटर प्रति लीटर का फर्क आ जाता है। हालांकि ये अंतर महज 1 किलोमीटर प्रति लीटर का है मगर गाड़ी में टैंक फुल कराने के बाद आप काइगर सीवीटी के मुकाबले मैग्नाइट सीवीटी से 40 किलोमीटर ज्यादा ड्राइव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो काइगर से नवाजी गई ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू
जानकारी के लिए बता दें कि माइलेज के आंकड़े आपके ड्राइविंग पैटर्न और कार की कंडीशन पर भी काफी निर्भर करती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful