• English
  • Login / Register

रेनो काइगर सीवीटी vs निसान मैग्नाइट सीवीटी: जाने कौनसी कार देती है सबसे बेस्ट माइलेज

प्रकाशित: अगस्त 30, 2021 01:24 pm । भानुरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 686 Views
  • Write a कमेंट

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट सबसे अफोर्डेबल कारें हैं। दोनों कारों में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं इनमें एक जैसे ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि काइगर में नैचुरली एस्पिरेटेड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। काइगर और मैग्नाइट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जिनका असल माइलेज टेस्ट हमनें किया है और उसके नतीजे कुछ इस प्रकार से हैं:

 

रेनो काइगर 1-लीटर टर्बो पेट्रोल

निसान मैग्नाइट 1-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

100पीएस

100पीएस

टॉर्क

160एनएम

152एनएम

ट्रांसमिशन

सीवीटी

सीवीटी

टेस्टेड हाईवे फ्यूल एफिशिएंसी

17.02किलोमीटर प्रति लीटर

18.34किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड सिटी फ्यूल एफिशिएंसी

12.88किलोमीटर प्रति लीटर

13.60किलोमीटर प्रति लीटर


हमारे इस टेस्ट में दोनों एसयूवी कारों द्वारा मिले माइलेज फिगर को देखें तो यहां मैग्नाइट सीवीटी सिटी और हाईवे पर काइगर सीवीटी से 1 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देती है। चलिए अब डालते हैं नजर आपकी यूजेबिलिटी के हिसाब से कौनसी कार देती है ज्यादा माइलेज:

एसयूवी

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

रेनो काइगर

14.66किलोमीटर प्रति लीटर

15.75किलोमीटर प्रति लीटर

13.71किलोमीटर प्रति लीटर

निसान मैग्नाइट

15.61किलोमीटर प्रति लीटर

16.87किलोमीटर प्रति लीटर

14.53किलोमीटर प्रति लीटर


काइगर सीवीटी के मुकाबले मैग्नाइट सीवीटी सिटी और हाईवे दोनों पर ही अच्छा माइलेज देती है। जहां दोनों कारों में एक जैसे ​इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन दिए गए हैं मगर दोनों कारों के टॉर्क फिगर अलग अलग होने से इनके माइलेज के बीच 1 किलोमीटर प्रति लीटर का फर्क आ जाता है। हालांकि ये अंतर महज 1 किलोमीटर प्रति लीटर का है मगर गाड़ी में टैंक फुल कराने के बाद आप काइगर सीवीटी के मुकाबले मैग्नाइट सीवीटी से 40 किलोमीटर ज्यादा ड्राइव कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: रेनो काइगर से नवाजी गई ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू

जानकारी के लिए बता दें कि माइलेज के ​आंकड़े आपके ड्राइविंग पैटर्न और कार की कंडीशन पर भी काफी निर्भर करती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience