Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो की डस्टर एसयूवी एक लाख रूपए तक हुई सस्ती

प्रकाशित: मार्च 05, 2018 12:24 pm । raunakरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

Renault Duster

अगर आप रेनो डस्टर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। रेनो ने डस्टर एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है। रेनो डस्टर के दाम एक लाख रूपए तक कम हुए हैं। कंपनी के अनुसार डस्टर का लोकली प्रोडक्शन बढ़ने की वजह से इसकी लागत में कमी आई है, जिस वजह से कंपनी ने इसकी कीमतें घटाई हैं। नई कीमतें 1 मार्च 2018 से लागू हो गई हैं।

Renault Duster

यहां देखिए रेनो डस्टर की पुरानी और नई कीमतें...

पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
आरएक्सई 8.50 लाख रूपए 7.95 लाख रूपए 55,925 रूपए
आरएक्सएल 9.30 लाख रूपए 8.79 लाख रूपए 51,816 रूपए
आरएक्सएस सीवीटी पेट्रोल 10.24 लाख रूपए 9.95 लाख रूपए 29,746 रूपए
एसटीडी 85 पीएस पेट्रोल 10.24 लाख रूपए 8.95 लाख रूपए 50,663 रूपए
आरएक्सई 85 पीएस डीज़ल 9.65 लाख रूपए 9.09 लाख रूपए 56,560 रूपए
आरएक्सएस 85 पीएस डीज़ल 10.74 लाख रूपए 9.95 लाख रूपए 79,034 रूपए
आरएक्सजेड 85 पीएस डीज़ल 11.65 लाख रूपए 10.89 लाख रूपए 76,237 रूपए
आरएक्सजेड 110 पीएस डीज़ल 12.49 लाख रूपए 11.79 लाख रूपए 70,976 रूपए
आरएक्सजेड 110 पीएस एएमटी डीज़ल 13.09 लाख रूपए 12.33 लाख रूपए 76,970 रूपए
आरएक्सजेड 110 पीएस एडब्ल्यूडी डीज़ल 13.79 लाख रूपए 12.79 लाख रूपए 1 लाख रूपए

2018 Dacia Duster

ऊपर दिए गए आंकड़ों पर नज़र डालें तो यहां आरएक्सएस सीवीटी पेट्रोल की कीमतों में सबसे कम और आरएक्सजेड 110 पीएस एडब्ल्यूडी डीज़ल की कीमतों में सबसे भारी कटौती हुई है। इस कटौती के बाद रेनो डस्टर का टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड 110 पीएस डीज़ल, हुंडई क्रेटा के एसएक्स (ओ) डीज़ल मैनुअल वेरिएंट से 2.73 लाख रूपए सस्ता हो गया है। उम्मीद है कि इस कदम से रेनो डस्टर के खाते में बिक्री के और भी अच्छे आंकड़े आएंगे।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत