नए कलर में आई रेनो कैप्चर, 81,000 रूपए का मिल रहा है डिस्काउंट
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2018 04:15 pm । cardekho । रेनॉल्ट कैप्चर
- 11 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने कैप्चर एसयूवी को नए रेडिएंट रेड कलर शेड में पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस पर भारी डिस्काउंट की भी पेशकश की है। फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए कंपनी कैप्चर एसयूवी पर 81,000 रूपए की छूट दे रही है।
यहां देखिए रेनो कैप्चर के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...
- रेनो कैप्चर आरएक्सटी पेट्रोल ड्यूल-टोन: 41,000 रूपए
- रेनो कैप्चर आरएक्सई डीज़ल: 40,000 रूपए
- रेनो कैप्चर आरएक्सटी डीज़ल ड्यूल-टोन: 60,000 रूपए
- रेनो कैप्चर प्लानेट डीज़ल ड्यूल-टोन: 81,000 रूपए
रेनो कैप्चर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 240 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनो कैप्चर की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में अब रूफ रेल्स को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढें : रेनो अर्काना से उठा पर्दा