टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/डीजल दोनों वर्जन में होगी उपलब्ध
प्रकाशित: जनवरी 14, 2023 03:29 pm । भानु । टाटा सिएरा ईवी
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने सिएरा को इलेक्ट्रिक अवतार में शोकेस किया है। शो-स्टॉपिंग डेब्यू के बाद, टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट लाइन के वाइस प्रेसिडेंट मोहन सावरकर ने कंफर्म किया है कि 2025 तक सिएरा ईवी के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ साथ इसके आईसीई वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि सिएरा को अल्फा एआरसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसकी मदद से ये काफी बड़ी नजर आ रही है। बता दें कि अल्फा एआरसी प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रोज और पंच भी तैयार की जा चुकी है और इसी प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कारें भी तैयार की जा सकती हैं।
माना जा रहा है कि सिएरा ईवी में नेक्सन ईवी वाला 40.5 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है। इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके आईसीई वर्जन की बात करें तो टाटा का ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया 125 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर और 170 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें डीजल इंजन की चॉइस भी दी जा सकती है। इसके अलावा टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है।
टाटा ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 2023 सिएरा ईवी का प्रोडक्शन मॉडल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा। सिएरा को 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। इसके आईसीई वर्जन और इलेक्ट्रिक वर्जन के लुक्स अलग अलग हो सकते हैं।
टाटा सिएरा की लंबाई 4.4 मीटर होगी जो हैरियर से 200 मिलीमीटर छोटी होगी। ये वैसे तो एक 5 सीटर कार ही होगी मगर कंपनी इसमें एडिशनल थर्ड रो दे सकती है।