• English
  • Login / Register

आरसी6 हो सकती है भारत में एमजी मोटर की पहली सेडान कार

संशोधित: फरवरी 06, 2020 11:00 am | nikhil | एमजी आरसी -6

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर ने अपने ब्रांड की पहचान एक एसयूवी मेकर के रूप में कायम की है। लेकिन अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में सेडान कार शामिल कर सकती है। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 ने कंपनी ने अपनी आरसी6 सेडान को शोकेस किया है। आरसी6 को सबसे पहले एमजी की सहायक कंपनी बाउजुन द्वारा 2019 चेंगडु मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था। 

एमजी आरसी6 की डिज़ाइन सेडान, कूपे और एसयूवी का मिक्स-कॉम्बिनेशन लगती है। आईये एक नज़र डालें इसके डायमेंशन (साइज) पर:-

एमजी आरसी6 (चीन में उपलब्ध मॉडल)

होंडा अकॉर्ड

टोयोटा कैमरी हाइब्रिड

स्कोडा सुपर्ब

लम्बाई

4925 मिलीमीटर

4933 मिलीमीटर

4885 मिलीमीटर

4861 मिलीमीटर

चौड़ाई

1880 मिलीमीटर

1849 मिलीमीटर

1840 मिलीमीटर

1864 मिलीमीटर

ऊंचाई

1580 मिलीमीटर

1464 मिलीमीटर

1455 मिलीमीटर

1483 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2800 मिलीमीटर

2776 मिलीमीटर

2825 मिलीमीटर

2841 मिलीमीटर

  • चीन में उपलब्ध एमजी आरसी-6 की लम्बाई स्कोडा सुपर्ब और टोयोटा कैमरी से ज्यादा है। हालांकि, होंडा एकॉर्ड इससे ज्यादा लम्बी है।
  • चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में यह अन्य तीनो कारों से ज्यादा बड़ी है।
  • इसका व्हीलबेस हौंडा एकॉर्ड से अधिक मगर कैमरी और सुपर्ब से कम है।

बात की जाए डिज़ाइन एलिमेंट्स की तो एमजी आरसी-6 में हेक्टर की तरह बड़ी ब्लैक कलर की ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स (डे-टाइम रनिंग लैम्प्स के साथ) और एलईडी टेललैम्प्स दिए गए हैं।

एमजी आरसी-6 एक फीचर्स लोडेड कार है। इसमें सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वॉइस कमांड जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एमजी हेक्टर की तरह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसमें आप मोबाइल एप्लिकेशन के सहारे कार की रियल टाइम लोकेशन शेयर, कार को लॉक/अनलॉक, विंडो, सनरूफ, म्यूजिक और एसी को कंट्रोल कर सकते हैं।

आरसी-6 सेडान में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 147पीएस की अधिकतम पावर और 245एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हैं।  

भारत में फ़िलहाल एमजी मोटर केवल एसयूवी कारों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। ऐसे में लगभग एक साल तक तो आरसी6 के भारत में लॉन्च होने की संभावनाएं नहीं है। उम्मीद है कि इसे 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी साइज भले ही सुपर्ब और कैमरी जैसी फुल-साइज सेडान कारों की तरह हो, लेकिन इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है। 

साथ ही पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी जेडएस पेट्रोल हुई शोकेस, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी आरसी -6 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
akshay mhatre
Feb 6, 2020, 11:21:24 AM

rear seems like a mercedes glc coupe

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on एमजी आरसी -6

    space Image

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience