Login or Register for best CarDekho experience
Login

रतन टाटा ने अपने कार कलेक्शन में शामिल की नैनो इलेक्ट्रिक, जानिए इसके बारे में

प्रकाशित: फरवरी 14, 2022 11:56 am । भानु

रतन टाटा ने अपने गैराज में एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल किया है जो एक स्पेशल कस्टम बिल्ट नैनो है। इसे पुणे बेस्ड कंपनी इलेक्ट्रोड्राइव पावरट्रेन सॉल्युशन द्वारा तैयार किया गया है। बता दें कि ये कंपनी टाटा मोटर्स जैसे बिजनेस हाउस को ईवी पवरट्रेन सॉल्युशन मुहैया कराती है।

नैनो का ये वर्जन काफी हद तक एक समय इंडिया की अफोर्डेबल एंट्री लेवल हैचबैक रही कार यानी नैनो जैसा ही लग रहा रहा है। इसमें 72 वोल्ट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम दिया गया है जो टिगॉर के प्री फेसलिफ्ट मॉडल में भी दिया जाता था। हालांकि ये 21.5 केब्डल्यूएच के बैट्री पैक वाली इलेक्ट्रिक सेडान 213 किलोमीटर की रेंज दिया करती थी। मगर नैनो का ये वर्जन शायद कम ही रेंज डिलीवर करेगा।

बता दें कि नैनो इलेक्ट्रिक तैयार करने वाली इलेक्ट्रा ईवी साल 2017 से ईवी पावरट्रेन डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। इसका प्लांट कोयंबटूर में स्थित है जहां वो लिथियम आयन बैट्री पैक्स,इलेक्ट्रिक मोटर्स,और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम्स तैयार करती है।

रतन टाटा की इलेक्ट्रिक नैनो प्राइवेट यूज के लिए है मगर बेंगलुरू में आप ऐसे कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की राइड का मजा उठा सकते हैं। सैनिक पॉड नाम के एक फ्लीट आॅपरेटर ने ‘Sit and Go' नाम से एप बेस्ड सर्विस शुरू की है। सैनिक पॉड भारतीय सेना में काम कर चुके पूर्व सैन्य​कर्मियों द्वारा शुरू की गई है जो दूसरे बिजनेस हाउसेज को सस्टेनेबल फ्लीट और सर्विस व्हीकल्स के तौर पर ऐसी कारें मुहैया कराती हैं।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र स्मार्ट सिटी फ्लीट के बेड़े में शामिल हुई 5 ब्लैक टाटा नेक्सन ईवी

नैनो ईवी का प्राइवेट कस्टर्म के लिए उपलब्ध होना काफी नामुमकिन है। इसके बजाए टाटा पहले ही एडवांस्ड जिप्ट्रॉन पावरट्रेन से लैस टिगॉर ईवी को लॉन्च कर चुकी है जो एक एंट्री लेवल अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। इसमें दिए गए 26 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक से 306 किलोमीटर एआरएआई सर्टिफाइड रेंज मिलती है।

इलेक्ट्रिक नैनो पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और बिजनेस आॅपरेशंस के लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 373 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

M
mukesh tripathi
Mar 2, 2022, 8:33:54 PM

Tata should start advance booking for the Nano EV and based upon the response production can be started.

J
jagabandhu brahma
Mar 1, 2022, 10:17:03 PM

Eagerly waiting for Tata Nano EV. I loved the reason, why Nano car was made for... but the sound of the car after 2 yrs was disappointing. But in EV models, I am sure that the car will run silently.

A
ashok kumar das
Feb 23, 2022, 10:23:05 PM

When lounch in Delhi I am waiting

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत