लैंड रोवर जल्द लाएगी रेंज रोवर का स्पोर्ट कूपे अवतार
प्रकाशित: अप्रैल 01, 2016 03:58 pm । manish । लैंड रोवर रेंज rover स्पोर्ट 2013-2022
- 16 व्यूज़
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू एक्स-6 और मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलसी जैसी स्पोर्ट्स कूपे एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ब्रिटिश लग्ज़री एसयूवी निर्माता कंपनी लैंड रोवर भी रेंज रोवर एसयूवी रेंज में स्पोर्ट कूपे मॉडल को शामिल करने जा रही है।
लैंड रोवर ने इस कूपे एसयूवी वेरिएंट के निर्माण की पुष्टि की है। उम्मीद है कि यह मॉडल स्टैंडर्ड कारों की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और परफॉर्मेंस फ्रेंडली होगा। इस नए मॉडल को ‘एल 560’ कोडनेम दिया गया है। इसे रेंज रोवर स्पोर्ट कूपे नाम भी मिल सकता है।
कंपनी की इस नई स्पोर्ट कूपे को रेंज रोवर ईवोक और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल के बीच उतारा जा सकता है। ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव बनाने के लिए इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन के अलावा पहले से छोटे साइज़ के पिछले दरवाजे दिए जा सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि रेंज रोवर स्पोर्ट कूपे को जगुआर एफ-पेस एसयूवी के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जाएगा।
केबिन की बात करें तो इसका इंटीरियर स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा लग्ज़री और स्पोर्टी होगा। इसमें पहले से ज्यादा जगह मिलेगी और कुछ नए कम्फर्ट फीचर्स और नए प्रीमियम मैटेरियल को केबिन में शामिल किया जा सकता है। यह चार और 5-सीटर ले-आउट में आ सकती है। प्रतियोगिता को देखते हुए इसकी कीमत बीएमडब्ल्यू एक्स-6 से कम रहने की उम्मीद है।
इसके वजन में भी कमी देखने को मिल सकती है। इसका फायदा यह होगा कि मौजूदा इंजनों के साथ ही यह कार रेंज रोवर रेंज की दूसरी कारों से कहीं बेहतर माइलेज देगी। रेंज रोवर कारों में 6 सिलेंडर और 8 सिलेंडर डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: भारत में नए पेट्रोल इंजन लाएगी लैंड रोवर
- Renew Land Rover Range Rover Sport 2013-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful