Login or Register for best CarDekho experience
Login

प्रावेग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का टीजर हुआ जारी, 25 नवंबर को उठेगा पर्दा और फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की देगी रेंज

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2022 03:28 pm । सोनू

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में लिमोजिन स्टाइल केबिन दिया जा सकता है।

  • प्रावेग कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में करीब 504 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
  • टीजर में कंपनी ने इसके स्टाइल की झलक दिखाई है।
  • इसमें लिमोजिन स्टाइल केबिन और फ्रंट व रियर सीट के लिए सेपरेट स्क्रीन दी जा सकती है।
  • इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें कुछ ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।

बैंगलुरु की एक स्टार्ट-अप कंपनी प्रावेग इन दिनों एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। कंपनी ने इस कार का पहला टीजर जारी किया है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिससे कंपनी 25 नवंबर को पर्दा उठाएगी।

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के नाम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रावेग ने टीजर इमेज से इसके ओवरऑल डिजाइन की झलक हमें दिखा दी है। रेंडर इमेज में लंबी, एंगुलर बॉडी के साथ बेहतर डिजाइन और शार्प लाइनों वाली कार की झलक देखी जा सकती है। इसके डोर हैंडल को देखकर लग रहा है कि ये रोल्स-रॉयस कारों से इंस्पायर्ड हैं। टीजर में ड्यूल सनरूफ और पतली एलईडी लाइट बार भी दिखाई दे रही है, यह लाइट बार इसके पीछे वाले हिस्से में एक सिरे से शुरू होकर दूसरे सिरे तक जा रही है।

कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को लेकर कहा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी के बैटरी पैक और मोटर पावर आउटपुट आदि की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। हालांकि इसे देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि इसमें कई एलिमेंट्स इलेक्ट्रिक सेडान प्रोजेक्ट से लिए गए हैं। इसमें लिमो-स्टाइल केबिन, फोल्ड-आउट टेबल और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें पीएम 2.5 एयर फिल्टर और डेवियलट साउंड सिस्टम दिया जा सकता है।

प्रावेग इलेक्ट्रिक एसयूवी का कंपेरिजन बीवाईडी एटो 3 से होगा, हालांकि यह इससे ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक Vs फॉक्सवैगन टाइगन Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: क्रैश टेस्ट रेटिंग कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 503 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत