पोर्श ई-क्रॉस टूरिस्मो कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
प्रकाशित: मार्च 12, 2018 01:19 pm । dinesh
- 16 व्यूज़
- Write a कमेंट
पोर्श ने जिनेवा मोटर शो-2018 में ई-क्रॉस टूरिस्मो कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इसे पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2015 में पेश किया गया था। कंपनी का कहना है कि यह ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी।
इसका डिजायन मिशन ई-कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। आगे की तरफ मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स और वर्टिकल एयर वेंट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां विंड स्क्रीन के ऊपर की तरफ स्पॉइलर दिया गया है। बूट लिड पर लाइट दी गई है, जो कार के एक सिरे से शुरू होकर दूसरे सिरे तक जाती है। लाइट के साथ पोर्श का लोगो दिया गया है। रूफलाइन का डिजायन पोर्श पैनामेरा की याद दिलाता है। ऑफ-रोडिंग कार वाला अहसास लाने के लिए इस में ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और चौड़े व्हील आर्च दिए गए हैं। इस में 20 इंच के व्हील लगे हैं।
ई-क्रॉस टूरिस्मो का केबिन भी काफी दमदार है। इस में फ्री-स्टेंडिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री सर्कुलर डिजिटल डिस्प्ले के साथ दिया गया है। डैशबोर्ड पर होरिजोंटल टीएफटी इंफोटेंमेंट स्क्रीन लगी है। केबिन को व्यवस्थित रखने के लिए इस में बटन के बजाय टच कंट्रोल दिए गए हैं। कॉन्सेप्ट में आई-ट्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
इन सब के अलावा ई-क्रॉस टूरिस्मो के कॉन्सेप्ट में स्मार्ट केबिन भी दिया गया है, जो ड्राइवर की जरूरत के हिसाब से व्हीकल की सेटिंग के लेकर क्लाइमेट कंट्रोल तक को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर लेता है।
मिशन ई-कॉन्सेप्ट की तरह ई-क्रॉस टूरिस्मो में भी परमानेंट सिंकरोनॉमस मोटर आएगी, जो 600 पीएस की पावर देगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.5 सेकंड से भी कम समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि एक सिंगल चार्ज में यह करीब 480 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस मामले में यह जगुआर आई-पेस (489 किमी) और टेस्ला मॉडल एक्स (472 किमी) को टक्कर देगी।
ई-क्रॉस टूरिस्मो के प्रोडक्शन मॉडल को कब तक पेश किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे मिशन ई के बाद पेश किया जाएगा। मिशन ई का प्रोडक्शन मॉडल 2020 तक आएगा।
यह भी पढें : जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस से उठा पर्दा
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Sell Car - Free Home Inspection @ CarDekho Gaadi Store
0 out ऑफ 0 found this helpful