Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत के टॉप 10 शहर में पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट, जानिए एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद कितना सस्ता हुआ फ्यूल

संशोधित: मई 25, 2022 12:26 pm | सोनू

हाल ही में भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 8 रुपये और 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई है। वर्तमान में भारत सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइट ड्यूटी ले रही है।

एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक कम हुआ है। राजस्थान सरकार, केरल और महाराष्ट्र ने भी इन फ्यूल ऑप्शन पर वैट कम किया है जिससे इन राज्यों में कीमत थोड़ी और घटी है।

यहां देखिए भारत के टॉप 10 शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल की नई प्राइस लिस्ट (25 मई 2022 के अनुसार):

शहर

पेट्रोल रेट (प्रति लीटर)

डीजल रेट (प्रति लीटर)

नई दिल्ली

96.72 रुपये

89.62 रुपये

मुंबई

111.35 रुपये

97.28 रुपये

बैंगलुरु

101.94 रुपये

87.89 रुपये

पुणे

111.19 रुपये

95.66 रुपये

हैदराबाद

109.66 रुपये

97.82 रुपये

कोलकाता

106.03 रुपये

92.76 रुपये

अहमदाबाद

96.51 रुपये

92.25 रुपये

चेन्नई

102.63 रुपये

94.24 रुपये

चंडीगढ़

96.20 रुपये

84.26 रुपये

जयपुर

108.48 रुपये

93.72 रुपये

वर्तमान में महाराष्ट्र के नांदेड में पेट्रोल की कॉस्ट सबसे ज्यादा 113.74 रुपये प्रति लीटर है, वहीं ओडिशा के मलकानगिरी में डीजल की रेट सबसे ज्यादा 100.56 रुपये प्रति लीटर है। यह प्राइस लिस्ट 25 मई 2022 के अनुसार है।

Also reduction in import duties for raw material for steel plastic products and increase in export duties on Steel intermediates would hopefully moderate steel prices in the domestic market. (2/3)

— SIAM India (@siamindia) May 22, 2022

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने के बाद अब सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चर (सियाम) ने सीएनजी की प्राइस में भी कटौती की मांग की है। पिछले सात महीनों में सीएनजी की प्राइस भी काफी तेजी से बढ़ी है।

भारत सरकार हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के अलावा फोसिल-फ्यूल-पावर्ड व्हीकल की डिमांड को बढ़ाने पर जोर रही है। कुछ समय पहले सरकार ने कंपनियों को फ्लैस-फ्यूल गाड़ियां तैयार करने को कहा था।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2459 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत