जल्द स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245 होगी भारत में लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 03, 2019 03:44 pm । nikhil । स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021
- 420 व्यूज़
- Write a कमेंट
स्कोडा कार एंथोसिएस्टस के लिए एक खुश खबरी लेकर आई है। हाल ही में स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जैक हॉलिस ने घोषणा की है कि स्कोडा जल्द ही भारत में ऑक्टाविया आरएस245 को लॉन्च करेगी। जिन पाठकों को ज्ञात नहीं उन्हें बता दें कि आरएस245, ऑक्टाविया सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल है।
इसे फ़रवरी में होने वाले 2020-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा और इसके तुरंत बाद लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में ऑक्टाविया आरएस245 के केवल 200 यूनिट ही बेचे जाएंगे।
स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245 में 2.0-लीटर टीएसआई इंजन मिलता है जो 245पीएस की अधिकतम पावर और 370एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें फोक्सवैगन ग्रुप का 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स मिलता है। इसमें फ्रंट एक्सेल पर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल मिलता है जो व्हील्स के बीच ज्यादा बेहतर ढंग से पावर स्प्लिट करने का काम करता है। स्कोडा की यह पावरफुल बीस्ट सिर्फ 6.6 सेकण्ड्स में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है और अधिकतम 250 किमी/घंटा की रफ़्तार पर दौड़ने की क्षमता रखती है।
कार की अतुलनीय पावर के अलावा इसकी स्टाइलिंग भी आपको अपना कायल कर देगी। ऑक्टाविया आरएस245 के इंटरनेशनल वर्ज़न में स्पोर्टी सीट्स, बॉटम-फ्लैट स्टीयरिंग व्हील (लैदर कवर्ड), सीटों पर आरएस बैजिंग, वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (कस्टमाइसेबल) और 19-इंच के व्हील्स मिलते हैं। उम्मीद है कि इसके इंडियन वर्ज़न में भी यही सब फीचर्स दिए जाएंगे।
बात की जाए प्राइसिंग की तो हमे उम्मीद है कि भारत में इसकी रेट 25 लाख रुपये से ज्यादा रहेगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि जब 2017 में स्कोडा ने ऑक्टाविया आरएस230 को भारत में लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 25.12 लाख (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तय की थी। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकरी के लिए हमे 2020 ऑटो एक्सपो तक का इंतज़ार करना होगा।
साथ ही देखें: स्कोडा ऑक्टाविया ऑन-रोड प्राइस
- Renew Skoda Octavia 2013-2021 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful