• English
  • Login / Register

जीप कंपास की बुकिंग शुरू

संशोधित: जून 20, 2017 12:14 pm | akas | जीप कंपास 2017-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जीप ने अपनी पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे जीप इंडिया की वेबसाइट या फिर फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) और जीप के नजदीकी शोरूम से 50,000 रूपए देकर बुक किया जा सकता है। कंपास को अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है, इसकी शुरूआती कीमत करीब 18 लाख से 20 लाख रूपए से बीच होगी, इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक से होगा।

कंपास एसयूवी को फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) और जीप के सभी शोरूम पर डिस्प्ले किया गया है, ग्राहकों तक कंपास की पहुंच बनाने के लिए एफसीए इसे 21 शहरों के 26 शॉपिंग मॉल में भी डिस्प्ले कर रही है। कंपास एसयूवी तीन वेरिएंट स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड में आएगी, यह पांच कलर मिनिमल ग्रे, एग्जॉटिक रेड, हाइड्रो ब्लू, वोकल व्हाइट और हिप होप ब्लैक में मिलेगी। इस में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।

 

कंपास एसयूवी में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बो मल्टीएयर2 इंजन आएगा, जो 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा, इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन आएगा, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience