Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब पेटीएम से भर सकेंगे ट्रैफिक चालान

संशोधित: जून 09, 2017 12:41 pm | khan mohd.

अगर आपने गलती से ट्रैफिक सिग्नल जंप कर दिया या ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के दस्तावेज साथ लेना भूल गए या फिर जल्दबाजी में हेलमेट और सीटबेल्ट लगाना भूल गए तो जाहिर सी बात है कि ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन मान कर आपका चालान कर देगी, इस दौरान अगर आपके पास चालान भरने के पैसे भी नहीं हैं तो मुसीबत और बढ़ सकती है। लेकिन अब पेटीएम के जरिये इस समस्या का भी हल निकल गया है।

पेटीएम के जरिये ट्रैफिक चालान के भुगतान की सुविधा फिलहाल मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा में शुरू की गई है, जल्द ही इसे पूरे देशभर में लागू किया जाएगा।

पेटीएम पर दूसरे ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन की तरह चालान के लिए ‘चालान' का आइकन दिया गया है, इस पर आपको क्लिक करना है और शहर को चुनना है, शहर चुनने के बाद आपको चालान नंबर या गाड़ी नंबर डालना होगा, अगर आप पर कोई चालान बकाया है तो ही आप पेमेंट विंडो तक पहुंचेंगे, अगर कोई चालान बकाया नहीं है तो आपको ‘अनेबल टू प्रोसेस' का मैसेज आएगा।

पेटीएम एप में भुगतान के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम वॉलेट का विकल्प दिया गया है, चालान का भुगतान होने पर डिजिटल रसीद जनरेट होगी और संबंधित पुलिस थाने में जमा दस्तावेज आपके पते पर सरकारी डाक से भेज़ दिए जाएंगे।

वैसे यह सिस्टम है तो सुविधाजनक लेकिन अगर आप गाड़ी के पूरे दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी कागजात अपडेट रखते हैं और हेलमेट, सीट बेल्ट और दूसरे सेफ्टी नियमों का भी पालन करते हैं तो चालान जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा और सबसे बड़ी बात आप सुरक्षित भी रहेंगे।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत