• English
  • Login / Register

निसान ने मैग्नाइट एसयूवी की बढ़ाई कीमत, साथ ही 50,000 रुपये तक की दे रही है छूट

प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 10:43 am । सोनूनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 563 Views
  • Write a कमेंट

मैग्नाइट के रेड डार्क एडिशन की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है

Nissan Magnite

  • निसान मैग्नाइट की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • इस एसयूवी कार में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी) और हिल असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 
  • इस महीने मैग्नाइट पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं। 

निसान ने हाल ही में मैग्नाइट एसयूवी के वेरिएंट्स और फीचर लिस्ट को अपडेट को किया था। अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया है। इसी के साथ अप्रैल महीने में निसान अपनी इस गाड़ी पर डिस्काउंट ऑफर्स की भी पेशकश कर रही है।

अपडेट प्राइस

1.0-लीटर नॉन-टर्बो एमटी

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्सई

6 लाख रुपये

6 लाख रुपये

-

एक्सएल

6.99 लाख रुपये

7.04 लाख रुपये

+5,000 रुपये

एक्सवी

7.76 लाख रुपये

7.81 लाख रुपये

+5,000 रुपये

एक्सवी ड्यूल-टोन

7.92 लाख रुपये

7.97 लाख रुपये

+5,000 रुपये

एक्सवी रेड एडिशन

7.87 लाख रुपये

8.06 लाख रुपये

+19,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम

8.53 लाख रुपये

8.59 लाख रुपये

+6,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम ड्यूल-टोन

8.69 लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

+6,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो एमटी

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्सएल

8.19 लाख रुपये

8.25 लाख रुपये

+6,000 रुपये

एक्सवी

-

9.19 लाख रुपये

एक्सवी ड्यूल-टोन

9.28 लाख रुपये

9.35 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एक्सवी रेड एडिशन

9.24 लाख रुपये

9.44 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम

9.65 लाख रुपये

9.72 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम ड्यूल-टोन

9.81 लाख रुपये

9.88 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम (ओ)

9.85 लाख रुपये

9.92 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम (ओ) ड्यूल-टोन

10.01 लाख रुपये

10.08 लाख रुपये

+7,000 रुपये

1.0-लीटर टर्बो सीवीटी

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्सवी

9.93 लाख रुपये

10 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एक्सवी ड्यूल-टोन

10.09 लाख रुपये

10.16 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एक्सवी रेड एडिशन

10 लाख रुपये

10.25 लाख रुपये

+5,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम

10.58 लाख रुपये

10.66 लाख रुपये

+8,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम ड्यूल-टोन

10.74 लाख रुपये

10.82 लाख रुपये

+8,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम (ओ)

10.78 लाख रुपये

10.86 लाख रुपये

+8,000 रुपये

एक्सवी प्रीमियम (ओ) ड्यूल-टोन

10.94 लाख रुपये

11.02 लाख रुपये

+8,000 रुपये

Nissan Magnite Rear

  • मैग्नाइट के एक्सवी रेड एडिशन की कीमत सबसे ज्यादा 20,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • बेस वेरिएंट एक्सई की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • इसके अन्य वेरिएंट्स 8,000 रुपये तक महंगे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: निसान ने किक्स एसयूवी को भारत में किया बंद

अप्रैल 2023 डिस्काउंट ऑफर

ऑफर

राशि

2023 मॉडल बीएस6 फेज2

प्री-मेंटेनेंस पैकेज

6,950 रुपये तक (2 साल के लिए)

एक्सचेंज बोनस

18,000 रुपये तक

नकद/एसेसरीज

17,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

ऑनलाइन बुकिंग बोनस

2,000 रुपये तक

अधिकतम बचत

49,950 रुपये तक

  • ऊपर बताया ऑफर मैग्नाइट के बेस वेरिएंट एक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
  • नकद डिस्काउंट केवल इसके नॉन-टर्बो एक्सएल मैनुअल वेरिएंट पर मान्य है, जबकि अन्य वेरिएंट्स (एक्सई और एक्सएल को छोड़कर) पर नकद डिस्काउंट 7,000 रुपये है। 
  • ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। 
  • निसान इस पर 24 महीने के लिए 6.99 प्रतिशत की स्पेशल ब्याज दर पर फाइनेंश की सुविधा भी दे रही है। यह ऑफर केवल निसान की फाइनेंस फेसिलिटी से मिलेगा।
  • वर्तमान में निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है।

(सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार)

नोटः ऊपर बताए सभी ऑफर आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए नजदीकी निसान डीलरशिप पर संपर्क करें।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience