निसान मैग्नाइट रेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 7.87 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जुलाई 13, 2022 04:48 pm । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- रेड एडिशन को इस एसयूवी कार की एक लाख बुकिंग और 50,000 डिलीवरी का आंकड़ा पूरा करने के मौके पर लॉन्च किया गया है।
- यह टॉप से नीचे वाले एक्सवी वेरिएंट पर बेस्ड है और दो एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है।
- इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में हुए बदलावों में कई सारे रेड एक्सेंट, रेड एडिशन बैज, ब्लैक और रेड केबिन थीम शामिल है।
- निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में वायरलैस फोन चार्जिंग, एलईडी स्कफ प्लेट और पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें टर्बो और नॉन-टर्बो इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
- भारत में निसान मैग्नाइट एसयूवी की प्राइस 5.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
निसान ने मैग्नाइट का रेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। यह रेगुलर मॉडल के टॉप से नीचे वाले एक्सवी वेरिएंट पर बेस्ड है और मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इस एडिशन को मैग्नाइट एसयूवी की एक लाख बुकिंग और 50,000 डिलीवरी का आंकड़ा पूरा करने के मौके पर लॉन्च किया गया है।
यहां देखिए स्टैंडर्ड वेरिएंट और रेड एडिशन वेरिएंट के बीच प्राइस कंपेरिजन:-
वेरिएंट |
रेड एडिशन प्राइस |
स्टैंडर्ड वेरिएंट प्राइस |
अंतर |
एक्सवी एमटी |
7.87 लाख रुपये |
7.62 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
एक्सवी टर्बो एमटी |
9.25 लाख रुपये |
9 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
एक्सवी टर्बो सीवीटी |
10 लाख रुपये |
9.75 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
निसान मैग्नाइट स्पेशल एडिशन वेरिएंट की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 25,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। ज्यादा प्राइस पर निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्क और बॉडी साइड क्लैडिंग पर रेड एक्सेंट दिया गया है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में हुए बदलावों में टेलगेट क्रोम गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर, बॉडी ग्राफिक्स और फ्रंट फेंडर पर 'रेड एडिशन' बैज शामिल है। मैग्नाइट रेड एडिशन दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस ओनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध है।
रेड एडिशन वेरिएंट के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड, डोरपैड, सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री पर रेड हाइलाइट्स भी मिलते हैं। निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में वायरलैस फोन चार्जिंग, एलईडी स्कफ प्लेट और पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, और एक रिवर्सिंग कैमरा भी शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं।
मैग्नाइट रेड एडिशन में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/160 एनएम) मिलना जारी है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी (152 एनएम) की चॉइस भी मिलती है।
भारत में निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful