निसान किक्स की बुकिंग शुरू, जनवरी 2019 में होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 10, 2018 12:01 pm । cardekho । निसान किक्स
- 21 Views
- Write a कमेंट
निसान की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए चुनिंदा डीलरशिप ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 50,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। बुकिंग के बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। डीलरों की मानें तो कार की डिलीवरी जनवरी 2019 के आखिर में शुरू होगी।
भारत आने वाली निसान किक्स को बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर रेनो डस्टर, रेनो कैप्चर और निसान टेरानो भी बनी है। कद-काठी के मामले में यह अमेरिका, ब्राजिल और चीन में उपलब्ध मॉडल से बड़ी होगी।
डिजायन के मामले में यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलती-जुलती होगी। इसके फ्रंट में निसान की वी-सिग्नेचर ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें आएंगी। कार के टॉप वेरिएंट में 17 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील और फ्लोटिंग रूफ मिलेगी। टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी मिलेगा। पीछे की तरफ पारंपरिक टेललैंप्स और शार्प डिजायन वाली विंडशील्ड आएगी।
निसान ने कार के केबिन से जुड़ी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि इसके टॉप वेरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। कार के अलग-अलग जगह पर चार कैमरा लगे होंगे, जो 360 डिग्री का व्यू दिखाएंगे। इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और निसान कनेक्ट टेलीमैटिक सोल्यूशन जैसे भी दिए जा सकते हैं।
कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 14 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर और किया की अपकमिंग एसपी कांसेप्ट एसयूवी से होगा।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी टाटा 45एक्स