2021 में निसान की सेल्स 323 फीसदी बढ़ी, मैग्नाइट को मिली सबसे ज्यादा डिमांड
प्रकाशित: जनवरी 04, 2022 12:56 pm । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 2K Views
- Write a कमेंट
निसान ने मैग्नाइट एसयूवी को भारत में 2020 के अंत में लॉन्च किया था, लेकिन इसकी डिलीवरी भारत में 2021 में शुरू हुई थी। अब यह निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है और इसने कंपनी की कुल ग्रोथ 323 प्रतिशत बढ़ा दी है।
निसान की भारत में 2021 में कुल 27,965 कारें बिकी जिनमें सबसे ज्यादा यूनिट्स मैग्नाइट की थी। यह आंकड़ा कंपनी की 2020 में बेची गई 6,609 यूनिट्स की तुलना में चार गुना से ज्यादा है। पिछले छह महीनों में इस सब-4 मीटर एसयूवी की औसत बिक्री लगभग 2,800 यूनिट प्रति माह रही है। निसान मैग्नाइट को अब तक 77,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है ओर उम्मीद है कि यहां आंकड़ा आगे बढ़ सकता है। निसान के लाइनअप में दूसरा मॉडल किक्स है जिसकी प्रति माह औसत 200 से भी कम यूनिट बिकती है।
कंपनी ने मैग्नाइट को एक वैल्यू फॉर मनी कार के तौर पर पोज़िशन किया है। यह शार्प स्टाइलिंग के साथ आती है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप्स, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी शामिल हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं।
यह हैचबैक कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आती है। इन दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
निसान की कुल सेल्स में डैटसन मॉडल्स (रेडी गो, गो और गो प्लस) भी शामिल हैं जिसकी हर महीने 1000 से भी कम यूनिट्स बिकती है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस