अब एक साल पहले आएगी मारूति की नई डिज़ायर !
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2015 06:04 pm । manish । मारुति डिजायर 2017-2020
- 24 Views
- Write a कमेंट
नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जो भी नई जेनरेशन की डिज़ायर खरीदने की चाहत रखे हुए थे, उनका इंतजार एक साल कम हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मारूति की योजना नई डिज़ायर को 2018 के बजाए 2017 में उतारने की है। लाइवमिंट अखबार ने यह जानकारी दी है।
माना जा रहा है कि स्विफ्ट की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई के लिए मारूति ये कदम उठाने जा रही है। नई बलेनो के कारण स्विफ्ट की मांग में गिरावट देखने को मिली है। वहीं नई स्विफ्ट को भी 2016 में उतारा जाना है। बाजार में मची गला काट प्रतियोगिता को देखते हुए कंपनी नई गाड़ियों के मामले में ज़रा भी देर नहीं करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा स्विफ्ट डिज़ायर का ऑटोमैटिक अवतार, कैमरे में कैद हुई टेस्ट ड्राइव कार
नई डिज़ायर मौजूदा मॉडल से 50 से 80 किलोग्राम हल्की होगी। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी यह पहले से ज्यादा बेहतर होगी। नई डिज़ायर व स्विफ्ट को बलेनो के न्यू जनरेशन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
पावर प्लांट की बात करें तो अभी यह साफ नहीं है कि मारूति, ज्यादा पावरफुल इंजन की खातिर फिएट के डीज़ल इंजनों से किनारा करेगी या नहीं। दरअसल हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ज्यादा पावर एक अहम मुद्दा बन गया है और हर कोई '100 पीएस' की पावर देने की दौड़ में शामिल हो रहा है। ऐसे में ज्यादा पावरफुल इंजन, डिज़ायर को घरेलू मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें: मारूति सुजुकी के गुजरात प्लांट को मिली हरी झंडी, 18500 करोड़ का होगा निवेश