Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई फोर्ड एंडेवर 20 जनवरी को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 07, 2016 06:56 pm । raunakफोर्ड एंडेवर 2015-2020

फोर्ड की नेक्सट जनरेशन एंडेवर 20 जनवरी, 2016 को लॉन्च होगी। पहले इसे 19 जनवरी को लॉन्च किया जाना था। नई एंडेवर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फेसलिफ्ट पजेरो स्पोर्ट और नई शेवरले ट्रेलब्लेजर से होगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत पुरानी एंडेवर के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है। पुरानी एंडेवर को पिछले साल बंद कर दिया गया था।


पावर की बात करें तो नई एंडेवर में भी पुरानी एंडेवर की तरह ही दो इंजन आॅप्शन दिए जाएंगे। इस में 2.2-लीटर का 4 सिलेंडर इंजन और 3.2-लीटर, 5 सिलेंडर टीडीसीआई डीज़ल इंजन दिया जाएगा। 2.2-लीटर का डीज़ल इंजन 160 पीएस पावर व 385 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 4 व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम ऑप्शनल होगा।


वहीं 3.2-लीटर का इंजन 200 पीएस पावर और 470 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड होगा। नई एंडेवर का ग्राउंड क्लियरेंस 225 एमएम होगा। इसमें टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। केबिन में दिए रोटरी नॉब से पथरीले, रेतीले और बर्फीले रास्तों के मुताबिक ड्राइव मोड को सिलेक्ट कर सकेंगे। यह फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है। अन्य फीचर्स में फोर्ड का 8-इंच का सिंक-2 टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, सेमी ऑटो पार्क असिस्ट, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट पावर सीट, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली फोल्ड होने वाली तीसरी पंक्ति की सीटें शामिल हैं। एंडेवर में सेफ्टी फीचर्स के रूप में 7 एयरबैग दिए जा रहे हैं। वहीं लाइटिंग की बात करें तो प्रोजेक्टर्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी व एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। नई एंडेवर सनसेट रेड, डायमंड व्हाइट, गोल्डन ब्रॉन्ज, मूनडस्ट सिल्वर, पैंथर ब्लैक और स्मोक ग्रे सहित 6 रंगों में उपलब्ध होगी।

सोर्सः आॅटोकार इंडिया

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत