• English
  • Login / Register

नई जनरेशन पॉर्श 911 से उठा पर्दा, जाने क्या है खास

संशोधित: नवंबर 29, 2018 04:20 pm | sonny

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

पॉर्श ने लॉस एंजलिस में चल रहे ऑटो शो के दौरान नई जनरेशन 911 से पर्दा उठा दिया है। इसे 992 कोडनेम दिया गया है। इसे दो वैरिएंट्स : कररेरा एस और कररेरा 4एस में पेश किया गया हैं। यह पॉर्श 911 की आंठवी जनरेशन कार है।

इंजन : पॉर्श 911 एक स्पोर्ट कूपे कार है, जिसमे इंजन कार के पिछले हिस्से में मिलता है। आंठवी जनरेशन पॉर्श 911 में 3.0 लीटर का 6-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे पॉर्श के 8-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 450 पीएस की पावर और 530 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कररेरा एस एक रियर ड्राइव और कररेरा 4एस ऑल-व्हील ड्राइव कार है, जो क्रमसः 3.6 सेकण्ड्स और 3.7 सेकण्ड्स में शून्य से 100 किमी/घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस मामले में यह अपने पिछले वर्ज़न से 0.4 सेकण्ड्स तेज़ है। कार की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है।    

एक्सटीरियर डिज़ाइन : नई 911 बाहर से लगभग पहले के समान ही दिख रही है, परन्तु इसमें कई छोटे बदलाव किए गए है। नई 911 पहले से बड़ी है। फ्रंट से यह पिछले मॉडल के मुकाबले 45 मिमी चौड़ी है। इसके रियर में मिलने वाला 'वेरिएबल पोजीशन स्पॉइलर' भी अब चौड़ा हो गया है। इसके नीचे टेल लाइट्स को प्लेस किया गया है। इसके अलावा न्यू-जन 911 में इलेक्ट्रिकल पॉप-आउट डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।     

इंटीरियर डिज़ाइन : नई 911 के केबिन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मध्य में मैन्युअल/एनालॉग रेव काउंटर (आरपीएम मीटर) मिलता है। इसके दोनों ओर फ्रेमलेस डिजिटल डिस्प्ले दिए गए है। नई 911 में 10.9 इंच का टचस्क्रीन पॉर्श कम्युनिकेशन सिस्टम (पीसीएम सिस्टम) मिलता है। कार के सेंटर कंसोल में पहले के मुकाबले कम बटन हैं। क्योंकि अधिकांश फ़ंक्शन अब इंफोटेनमेंट सिस्टम से कण्ट्रोल होंगे। इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे 5 बटन दिए गए है, जिनके द्वारा ट्रैक्शन कण्ट्रोल, पॉर्श डायनामिक चेसिस कण्ट्रोल जैसे फंक्शन को कण्ट्रोल किया जा सकेगा। कार के स्पोर्ट-क्रोनो पैकेज में स्टीयरिंग व्हील पर ही ड्राइव मोड बदलने के लिए डायल गेज मिलता है। अन्य वेरिएंट्स में इसे पीसीएम सिस्टम द्वारा बदला जा सकता है। यही नहीं, एग्जॉस्ट के लाउड मोड को भी अब पीसीएम सिस्टम द्वारा ही चुना जा सकेगा। कार के गियर सिलेक्टर के डिज़ाइन में भी अब बदलाव किया गया है। यह पारम्परिक गियर शिफ्टर की बजाए टॉगल डिज़ाइन लिए हुए है, जो बेहद अकृषक लगता है। 

पॉर्श की इस आंठवी पीढ़ी 911 में नया "वेट" ड्राइव मोड भी जोड़ा गया है। जो सड़क की सतह पर पानी का पता लगाता है, और प्राप्त सिग्नल/डाटा को गाड़ी के कण्ट्रोल सिस्टम और ड्राइवर तक भेजता है। जिससे स्लिपरी सतह पर बेहतर हैंडलिंग में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त पॉर्श 911 में थर्मल इमेज कैमरा के साथ नाईट विज़न असिस्टेंट, अडेप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी असिस्टेंट जैसे कई इंटेलीजेंट फीचर वैकल्पिक तौर पर मिलते हैं।

कंपनी जल्द ही कार के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को भी उतार सकती है। भारत में 2019 के मध्य में नई कररेरा एस और कररेरा 4एस के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़े : वोल्वो एस60 में नहीं मिलेगा डीज़ल इंजन, प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में आएगी ये शानदार कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience