पांच अक्टूबर को लॉन्च होगी नई मर्सिडीज़-बेंज जी 63 एएमजी
प्रकाशित: सितंबर 21, 2018 02:03 pm । dinesh
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज की नई जी 63 एएमजी 5 अक्टूबर 2018 को भारत में लॉन्च होगी। यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा जी 63 एएमजी की कीमत 2.18 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। भारत में वैसे तो इसके मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर, पोर्श क्यान, टोयोटा लैंड क्रूज़र और मासेराती लवांते से होगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
मर्सिडीज़ ने जनवरी 2018 में नई जी 63 एएमजी को दुनिया के सामने पेश किया था। इस में नए एलईडी हैडलैंप्स, नए एलईडी टेललैंप्स, स्टाइलिश कर्व लाइनें और मजबूत बॉडी पेनल दिए गए हैं जो इसे आकर्षक और दमदार बनाते हैं। यह पहले से 53 एमएम ज्यादा लंबी और 121 एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसके केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।
मर्सिडीज़-बेंज ने जी-वैगन की पहचान रहे कुछ फीचर्स को अभी भी इसकी फीचर लिस्ट में बरकरार रखा है। इस लिस्ट में फुल-टायप डोर हैंडल, डोर हिंग्स, पीछे वाले दरवाजे पर स्पेयर व्हील और बोनट पर लगे इंडिकेटर शामिल हैं।
केबिन का लेआउट नया है। कार के डैशबोर्ड पर स्पीकर लगे हैं। एसी वेंट को गोल शेप दिया गया है। नई जी 63 एएमजी में डिजिटल विंडस्क्रीन कॉकपिट भी मिलेगा।
नई जी 63 एएमजी में 4.0 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 585 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.5 सेकंड का समय लगेगा।
यह भी पढें :