जानिये, क्या मिलेगा नई फॉक्सवेगन बीटल में

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 12:57 pm । raunakफॉक्सवेगन बीटल

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन की नई बीटल एक बार फिर लॉन्च होने जा रही है। लग्ज़री हैचबैक सेगमेंट की यह कार 19 दिसंबर को लॉन्च होनी है। अपने सेगमेंट में नई बीटल का मुकाबला मिनी कूपर-एस और फिएट की अबार्थ-595 से होगा। इनके अलावा बीटल को मर्सिडीज़ बेंज़ की ए-क्लास और बीएमडब्ल्यू-1 सीरीज़ से भी चुनौती मिलेगी। बीटल की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है। तो यहां हम जानने की कोशिश करते हैं कि फॉक्सवेगन की नई बीटल क्या-क्या लेकर आएगी अपने फैंस के लिए...     

इंजन

पावर प्लांट की बात करें तो नई बीटल में फॉक्सवेगन का 1.4-लीटर का टीएसआई-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 150 बीएचपी की ताकत देगा। इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन मिलेगा।

सेफ्टी

नई बीटल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इनमें ड्राइवर और आगे की सवारी की सुरक्षा के लिए दिए एयरबैग के अलावा साइड में कर्टन एयरबैग्स दिए जाएंगे। पैसेंजर एयरबैग को ऑन या ऑफ करने का विकल्प मौजूद होगा। इसके साथ ही हिल-होल्ड फंक्शन मिलेगा, जो ऊंचाई या ढलाने वाले रास्ते में कार को रोके रखने में मदद करेगा। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, एंटी स्लिप सिस्टम के साथ ही इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।  

फीचर्स

डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स के साथ बाई-जेनन हेडलैंप्स मिलेंगे। कॉर्नर पर सही रोशनी के लिए फॉग लैंप्स होंगे। पीछे की तरफ कार में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। आठ स्पीकर वाला फॉक्सवेगन का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऑक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। दूसरी ओर, कार की सीट, स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर की नॉब और हैंडब्रेक पर लेदर कवर मिलेगा। कार में तीन रंग वाली एंबियंट लाइटें दी गई हैं, जिन्हें आप अपने मूड के हिसाब से सेट कर सकेंगे। इसके अलावा, सनरूफ, आगे की सीटों में हीटिंग औऱ हाईट एडजेस्ट करने का सिस्टम दिया गया है। ऑटो रेन और लाइट सेंसर के साथ ही क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम भी यहां मौजूद है।

अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन बीटल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience