नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के सेफ्टी फीचर से उठा पर्दा, 14 अप्रैल को होगी लॉन्च
2025 टिग्वान आर-लाइन भारत में जर्मन कार कंपनी का पहला आर-लाइन मॉडल होगा
-
इसमें 9 एयरबैग, टीपीएमएस, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
-
अन्य फीचर में 12.9-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 3-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
-
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, दो वायरलेस फोन चार्जर और पीछे वाली सीट पर मसाज फंक्शन भी मिलेगा।
-
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा मॉडल से 14 पीएस ज्यादा पावर देगा।
-
इसकी कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के इंजन ऑप्शन, टॉप फीचर और कलर ऑप्शन से पर्दा उठने के बाद अब कंपनी ने एसयूवी कार के टॉप सेफ्टी फीचर की जानकारी साझा की है। यहां देखिए नई टिग्वान आर-लाइन में मिलने वाले सभी प्रमुख सेफ्टी फीचर की लिस्ट:
कंफर्म सेफ्टी सेफ्टी
अपकमिंग फोक्सवैगन एसयूवी कार में निम्न सेफ्टी फीचर मिलेंगे:
-
9 एयरबैग
-
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
-
हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल
-
सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक
-
लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
इनके अलावा भी अपकमिंग टिग्वान आर-लाइन में कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर मिलेंगे, जिनकी डिटेल्स एसयूवी के लॉन्च के वक्त सामने आएगी।
इसके साथ ही जर्मन कार कंपनी ने पुष्टि की है कि एसयूवी में एक्टिव सस्पेंशन सेटअप मिलेगा, जिससे इसकी राइड क्वालिटी पहले से काफी कंफर्टेबल हो सकती है।
अन्य फीचर
टिग्वान आर-लाइन में 12.9-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन ऑटो एसी, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और मसाज फंक्शन व लंबर सपोर्ट के साथ स्पोर्ट सीटें मिलेगी। इसमें दो वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, और पार्क असिस्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन Vs पुरानी फोक्सवैगन टिग्वान: फोटो में देखिए दोनों एसयूवी कार के डिजाइन में अंतर
इंजन
टिग्वान आर-लाइन में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, हालांकि इसमें ज्यादा पावर आउटपुट मिलेगा। यहां देखिए स्पेसिफिकेशन:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस (+14 पीएस) |
टॉर्क |
320 एनएम (पहले जितना) |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन भारत में 14 अप्रैल 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास, और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखें: फोक्सवैगन टिग्वान ऑन रोड प्राइस