नई फोक्सवैगन सेडान (वर्ट्स) मार्च में होगी शोकेस
- भारत में इस गाड़ी को मई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
- इसे वर्ट्स नाम दिया जा सकता है। यह गाड़ी वेंटो को रिप्लेस करेगी।
- यह वेंटो से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम होगी।
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
- इसमें 115 पीएस 1.0-लीटर और 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार फोक्सवैगन अपनी अपकमिंग कॉम्पेक्ट सेडान से मार्च 2022 में पर्दा उठा सकती है। भारत में इसका नाम वर्ट्स रखा जा सकता है।
यह गाड़ी भारत में वेंटो की जगह लेगी और मई तक मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएगी। कंपनी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा शोकेसिंग के दौरान करेगी।
कुछ इसी तरह जल्द ही स्कोडा भी अपनी रैपिड कार को स्लाविया से रिप्लेस करने वाली है। नई फोक्सवैगन और स्कोडा सेडान कार को एमक्यूबी ए0 इन वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। अनुमान है कि इनका साइज़ एक जैसा हो सकता है, जिसका मतलब ये है कि वर्टस भी वेंटो से बड़ी हो सकती है।
फोक्सवैगन सेडान की डिज़ाइन अपकमिंग स्कोडा से एकदम अलग होगी, लेकिन इनका साइज़ लगभग एक जैसा होगा।
|
स्कोडा स्लाविया |
फोक्सवैगन वेंटो |
होंडा सिटी |
मारुति सियाज़ |
हुंडई वरना |
लंबाई |
4541 मिलीमीटर |
4390 मिलीमीटर |
4549 मिलीमीटर |
4490 मिलीमीटर |
4440 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1752 मिलीमीटर |
1699 मिलीमीटर |
1748 मिलीमीटर |
1730 मिलीमीटर |
1729 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1487 मिलीमीटर |
1467 मिलीमीटर |
1489 मिलीमीटर |
1485 मिलीमीटर |
1475 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2651 मिलीमीटर |
2553 मिलीमीटर |
2600 मिलीमीटर |
2650 मिलीमीटर |
2600 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
521 लीटर |
454 लीटर |
506 लीटर |
510 लीटर |
480 लीटर |
अनुमान है कि वर्ट्स में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (टाइगन से लिया गया), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर और सनरूफ दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा मिल सकता है।
फोक्सवैगन की इस सेडान कार में स्लाविया, टाइगन और कुशाक कार वाले 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (150 पीएस) इंजन दिए जाएंगे। इन इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
चूंकि यह मौजूदा वेंटो से बड़ी और ज्यादा प्रीमियम कार होगी, ऐसे में अनुमान है कि वर्ट्स की प्राइस इससे ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में वेंटो कार की कीमत 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़ और स्कोडा स्लाविया से होगा।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफ, 98,000 रुपये तक बढ़े दाम