नई फोक्सवैगन सेडान (वर्ट्स) मार्च में होगी शोकेस

संशोधित: जनवरी 14, 2022 07:09 pm | स्तुति | फॉक्सवेगन वर्टस

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

  • भारत में इस गाड़ी को मई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसे वर्ट्स नाम दिया जा सकता है। यह गाड़ी वेंटो को रिप्लेस करेगी।
  • यह वेंटो से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम होगी।
  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
  • इसमें 115 पीएस 1.0-लीटर और 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे।

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार फोक्सवैगन अपनी अपकमिंग कॉम्पेक्ट सेडान से मार्च 2022 में पर्दा उठा सकती है। भारत में इसका नाम वर्ट्स रखा जा सकता है। 

यह गाड़ी भारत में वेंटो की जगह लेगी और मई तक मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएगी। कंपनी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा शोकेसिंग के दौरान करेगी।

कुछ इसी तरह जल्द ही स्कोडा भी अपनी रैपिड कार को स्लाविया से रिप्लेस करने वाली है। नई फोक्सवैगन और स्कोडा सेडान कार को एमक्यूबी ए0 इन वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। अनुमान है कि इनका साइज़ एक जैसा हो सकता है, जिसका मतलब ये है कि वर्टस भी वेंटो से बड़ी हो सकती है।

फोक्सवैगन सेडान की डिज़ाइन अपकमिंग स्कोडा से एकदम अलग होगी, लेकिन इनका साइज़ लगभग एक जैसा होगा।

Volkswagen Virtus side

 

स्कोडा स्लाविया

फोक्सवैगन वेंटो  

होंडा सिटी

मारुति सियाज़

हुंडई वरना

लंबाई

4541 मिलीमीटर

4390 मिलीमीटर

4549 मिलीमीटर

4490 मिलीमीटर

4440 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1752 मिलीमीटर

1699 मिलीमीटर

1748 मिलीमीटर

1730 मिलीमीटर

1729 मिलीमीटर

ऊंचाई

1487 मिलीमीटर

1467 मिलीमीटर

1489 मिलीमीटर

1485 मिलीमीटर

1475 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2651 मिलीमीटर

2553 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

2650 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

बूट स्पेस

521  लीटर

454  लीटर

506  लीटर

510  लीटर

480  लीटर

अनुमान है कि वर्ट्स में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (टाइगन से लिया गया), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर और सनरूफ दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा मिल सकता है।

Volkswagen Vento Successor To Be Launched In Q1 2022; Likely To Be Named ‘Virtus’

फोक्सवैगन की इस सेडान कार में स्लाविया, टाइगन और कुशाक कार वाले 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (150 पीएस) इंजन दिए जाएंगे। इन इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

चूंकि यह मौजूदा वेंटो से बड़ी और ज्यादा प्रीमियम कार होगी, ऐसे में अनुमान है कि वर्ट्स की प्राइस इससे ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में वेंटो कार की कीमत 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़ और स्कोडा स्लाविया से होगा।

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफ, 98,000 रुपये तक बढ़े दाम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience