नई मित्सुबिशी आउटलैंडर की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 25, 2018 11:57 am । raunak । मित्सुबिशी ऑउटलैंडर
- 21 Views
- Write a कमेंट
मित्सुबिशी ने नई आउटलैंडर की बुकिंग शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। यह केवल एक वेरिएंट में आएगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत 27 लाख रूपए से 29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला पांचवी जनरेशन की होंडा सीआर-वी और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।
तीसरी जनरेशन की आउटलैंडर को कंपनी ने न्यू यॉर्क मोटर शो-2015 में दुनिया के सामने पेश किया था। यह 7-सीटर कार है, इसकी तीसरी रो को हटाया जा सकता है। नई आउटलैंडर में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेललैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7-एयरबैग और 710वॉट का रॉकफोर्ड फोसगेट साउंड सिस्टम समेत कई अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं।
तीसरी जनरेशन की आउटलैंडर केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इस में 2.4 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 167 पीएस की पावर और 222 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स, 6-स्पीड पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगा। नई आउटलैंडर में ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा।
यह भी पढें :