नई मर्सिडीज़ ई-क्लास को मिला एनवायरमेंटल सर्टिफिकेट
प्रकाशित: मार्च 23, 2016 12:49 pm । sumit । मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 11 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज के खाते में इस साल एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कंपनी की ई-क्लास को साऊथ जर्मन टेक्निकल इंस्पेक्शन अथॉरिटी ने कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए एनवायरमेंटल सर्टिफिकेट के सम्मान से नवाजा है।
कार्बन उत्सर्जन को कंट्रोल में रखने के लिए मर्सिडीज़ ने कई कदम उठाए हुए हैं। इनके तहत कंपनी की यह कार न केवल सड़क पर चलने के दौरान कम प्रदूषण फैलाती है बल्कि इसके निर्माण के दौरान भी पर्यावरण की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाता है। ई220डी 100 किलोमीटर चलने के दौरान 3.9 लीटर कार्बन उत्सर्जन करती है। हर किलोमीटर के हिसाब से यह मात्रा सिर्फ 39 मिलीलीटर बैठती है। वहीं कंपनी की ही सी-200 कूपे और सी-300 कूपे प्रति किलोमीटर क्रमशः 51 एमएल और 56 एमएल कार्बन उत्सर्जन करती है। उत्सर्जन के आंकड़े ई220डी की तुलना में करीब 30 प्रतिशत ज्यादा हैं।
मर्सिडीज़ की इस कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। कंपनी ने इस कार में सबसे अच्छी एयरोडायनामिक डिजायन को चुना है और कार का वजन कम करने के लिए इसमें इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल को काफी सावधानी से सिलेक्ट किया है। इन सभी वजह से यह बेहतर परिणाम सामने आए हैं।
इस बारे में और जानकारी देते हुए डैमलर ग्रुप के रिसर्च चीफ और चीफ एनवायरमेंटल ऑफिसर एंके कैलिनस्मिथ ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य न केवल पर्यावरण के लिए बने मानदंडो का पालन करना है, बल्कि उससे आगे जाने का प्रयास करना भी है। हम अपनी हर कार में पर्यावरण अनुकूलता का विश्लेषण करते हैं। यह विश्लेषण कानूनी आवश्यकताओं से भी आगे चला जाता है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रैंडली कारें बनाने का है।’
यह भी पढ़ें : सितंबर में आएगी मर्सिडीज़-एएमजी ई-43