सितंबर में आएगी मर्सिडीज़-एएमजी ई-43
प्रकाशित: मार्च 15, 2016 02:45 pm । nabeel
- 15 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ बेज़ की ऑल न्यू ई-क्लास का हाई परफॉर्मेंस एएमजी वर्जन सितंबर में आएगा। यह ई-क्लास का पहला एएमजी ट्यून वर्जन होगा। इसे खासतौर पर लग्जरी के साथ-साथ हाई परफॉरमेंस के शौकीन लोगों के लिए तैयार किया गया है। ई-क्लास के एएमजी वर्जन का नाम मर्सिडीज़-एएमजी ई-43 4मैटिक होगा। मर्सिडीज़-एएमजी ई-43 4मैटिक का डेब्यू 25 मार्च से शुरू होने वाले न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में होगा। कार की बिक्री 20 जून से शुरू होगी।
इस वर्जन में वो सभी डिजायन और दूसरे फीचर्स तो होंगे ही जो ई-क्लास को लोगों की पसंदीदा कार बनाते हैं। इनके अलावा 19 इंच के ग्लॉसी ब्लैक कलर के फाइव स्पोक एएमजी अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। पीछे की तरफ क्रोम फिनिश वाले क्वॉडफ्लो एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिलेंगे। इसके बूट गेट पर दी गई स्पॉइलर लिप को बॉडी कलर में ही रखा जाएगा।
कार के अंदर किसी मर्सिडीज़ कार में आने वाले लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। इनमें एक्सक्लूसिव पैडल्स, ब्लैक रूफ लाइनिंग और लाल रंग की सीट बेल्ट शामिल हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ट्यूब स्टाइल के दो डायल होंगे। इसमें 4.5 इंच का मल्टी फंक्शन कलर डिस्प्ले भी मिलेगा।
मर्सिडीज़ के एएमजी मॉडलों की बात करें तो यहां ताकत और रफ्तार ही सबसे मुख्य चीजें होती हैं। मर्सिडीज़-एएमजी ई-43 4मैटिक में 3.0 लीटर या 3 हजार सीसी का वी-6 बाईटर्बो इंजन होगा, जो 401 बीएचपी की ताकत और 520 एनएम का टॉर्क देगा। गियर ट्रांसमिशन के लिए 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा। 0 से 100 की रफ्तार कार 4.6 सेकंड में पा लेगी। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसमें पांच ड्राइविंग मोड, ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और इंडिविजुअल भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज़ ने लॉन्च की एडिशन-ई, कीमत 48.60 लाख रूपए