Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Vs होंडा सिटी हाइब्रिड : माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2022 07:31 pm । स्तुतिहोंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

दोनों कारों का सर्टिफाइड माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है, सेडान या एसयूवी में से कौनसी कार ऑन-रोड ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट साबित होगी ये जानेंगे यहां

होंडा और मारुति अपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें सिटी ई:एचईवी और 2022 ग्रैंड विटारा भारत में उतार चुकी हैं। इन दोनों ही गाड़ियों में 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दी गई है जिसके साथ यह क्रमशः 126 पीएस और 116 पीएस का संयुक्त आउटपुट देती हैं। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इन दोनों ही कारों में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। मारुति ग्रैंड विटारा का सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सिटी हाइब्रिड का माइलेज फिगर 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

हमनें ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सिटी हाइब्रिड दोनों कारों का वास्तविक माइलेज जानने के लिए इन्हें चलाकर देखा है, हमारे टेस्ट में किस कार ने दिया कितना माइलेज जानेंगे यहां:

2022 मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

होंडा सिटी हाइब्रिड

पावर

116 पीएस (संयुक्त)

126 पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

122 एनएम (इंजन), 141 एनएम (मोटर)

90 एनएम (इंजन), 253 एनएम (मोटर)

ट्रांसमिशन

ई-सीवीटी

टेस्टेड हाइवे माइलेज

25.45 किमी/लीटर

23.38 किमी/लीटर

टेस्टेड सिटी माइलेज

21.97 किमी/लीटर

20.15 किमी/लीटर

यह भी पढ़ें : मारुति ग्रैंड विटारा Vs टोयोटा हाइराइडर Vs होंडा सिटी हाइब्रिड - प्राइस व स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

हमारे टेस्ट में मारुति की हाइब्रिड कार होंडा सिटी के मुकाबले शहर और हाइवे दोनों जगह पर लगभग 2 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम रही। माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इन कारों को अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-

मॉडल

सिटी : हाइवे (50:50)

सिटी : हाइवे (25:75)

सिटी : हाइवे (75:25)

2022 मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

23.58 किमी/लीटर

24.48 किमी/लीटर

22.74 किमी/लीटर

होंडा सिटी हाइब्रिड

21.64 किमी/लीटर

22.47 किमी/लीटर

20.87 किमी/लीटर

ग्रैंड विटारा कार सिटी और हाइवे दोनों जगह पर होंडा की हाइब्रिड सेडान के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित हुई। सिटी और हाइवे पर इन दोनों स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कारों के माइलेज फिगर में लगभग 2 किमी/लीटर का अंतर संभवतः इनके आउटपुट फिगर और व्हील साइज़ के कारण हो सकता है। फुल फ्यूल टैंक होने पर औसत 2 किमी/लीटर का अंतर ग्रैंड विटारा को सिटी हाइब्रिड की तुलना में लगभग 200 किलोमीटर ज्यादा कवर करने में मदद कर सकता है। होंडा की सेडान कार (40 लीटर टैंक) की तुलना में ग्रैंड विटारा एसयूवी में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सिटी हाइब्रिड कार है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।

यह भी देखें : मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1708 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत