Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंटीरियर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीटों के साथ दिखी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: अगस्त 27, 2021 07:16 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीटों के साथ देखा गया है।
  • मौजूदा स्कॉर्पियो में साइड फेसिंग जंप सीटों का ऑप्शन भी मिलता है।
  • एक्सयूवी700 की तरह ही इस कार को भी 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है।
  • इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा।
  • इसमें थार वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और एक्सयूवी700 वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन (155 पीएस) दिया जा सकता है। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं।

नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार टेस्टिंग मॉडल में थर्ड रो नज़र आई है। यह एसयूवी कार मौजूदा स्कॉर्पियो की तरह ही फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीटों के साथ आएगी। वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो में कई सारे सीटिंग लेआउट मिलते हैं जिनमें 7-सीटर कैप्टेन सीटें, 7-सीटर फ्रंट फेसिंग सीटें और 9-सीटर साइड फेसिंग जंप सीटें शामिल हैं।

कंपनी एक्सयूवी700 की तरह ही नई स्कॉर्पियो को भी 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश कर सकती है। पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा अपनी नई एसयूवी कारों में से जंप सीटों का ऑप्शन हटा भी सकती है।

अब तक इस अपकमिंग कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (शायद 8-इंच यूनिट), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रूफ माउंटेड स्पीकर के साथ देखा जा चुका है। अनुमान है कि इसमें एक्सयूवी700 बेस वेरिएंट एमएक्स वाले कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में थार वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और एक्सयूवी700 वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन (155 पीएस) दिया जा सकता है। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा जा सकता है, जबकि डीजल इंजन से लैस टॉप वेरिएंट में फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में क्या कुछ बदलाव आ सकते हैं नजर,जानिए यहां

वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 12.59 लाख रुपए से 17.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं, नई स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपए के आसपास से शुरू हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, किया सेल्टोस और फोक्सवैगन टाइगन जैसी मोनोकॉक कॉम्पेक्ट एसयूवी से रहेगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 6841 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत