तीन वेरिएंट में मिलेगी नई होंडा सिविक, मार्च में होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 13, 2019 03:03 pm । jagdev । होंडा सिविक
- 25 Views
- Write a कमेंट
होंडा 10वी जनरेशन सिविक को भारत में उतारने के लिए तैयार है। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इसे 51,000 रुपए के साथ बुक करवाया जा सकता है। हाल ही में इसके वेरिएंट से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार हम पुष्टि कर सकते हैं कि नई सिविक भारत में तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
भारत में सिविक का टॉप वेरिएंट जेडएक्स होगा। इनमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज़ से कार में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्टेंट, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग दिए जाएंगे। नई सिविक में कंपनी "होंडा लेन वॉच" सेफ्टी फीचर भी देगी। यह एक प्रकार का रियर कैमरा है, जो कार के रियर-लेफ्ट साइड का व्यू दिखाता है। इसके अलावा कार में स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट, 8-तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फीचर भी दिए जाएंगे।
निचले वेरिएंट में कौन से फीचर दिए जाएंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कार के तीनों वेरिएंट पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होंगे। इसमें 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन, सीवीटी गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। यह इंजन 141पीएस की पावर और 16.5किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं। वहीं, इसका 1.6-लीटर डीज़ल इंजन 120पीएस की पावर और 26.8किमी/लीटर का माइलेज देता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।
नई सिविक की कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा।
यह भी पढ़ें: जानें नई होंडा सिविक से जुड़ी दस अहम बातें