Login or Register for best CarDekho experience
Login

गूगल मैप्स को मिला नया अपडेटः इमर्स व्यू और गूगल लेंस समेत कई नए फीचर हुए शामिल, ट्रिप के दौरान आएंगे काफी काम

प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2023 05:20 pm । भानु

गूगल ने मैप्स ऐप शुरू करने के साथ लोगों के अपने स्मार्टफ़ोन का उपयोग करके नेविगेट करने के तरीके को बदल दिया है, जिससे शहर के अंदर और एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करना आसान और अधिक सुविधाजनक हो गई है। इसमें समय-समय पर नए फीचर्स जोड़कर इसे और ज्यादा बेहतर किया जा रहा है। अब गूगल ने अपनी मैप्स ऐप को एक नया अपडेट दिया है और ये अब किन कामों में और भी मददगार होगा साबित जानिए आगे:

आपके नजदीकी ईवी चार्जर्स का मिलेगा स्टेटस

चूंकि अब काफी लोग इलेक्ट्रिक कारें खरीद रहे हैं तो उनके लिए ये फीचर काफी काम का साबित होगा। अब गूगल मैप्स पर ईवी चार्जर्स की पूरी जानकारी मिलेगी जहां आपको चार्जिंग स्पीड और स्टेशन की उपलब्धता के बारे में आपको पता चल सकेगा। नॉन फंक्शन स्टेशनों की समस्या से बचने के लिए आपको गूगल मैप्स अब ये भी बताएगा कि आखिरी बार वहां लगे चार्जर को कब इस्तेमाल किया गया था। ये उन लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा जो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ लंबी यात्रा की प्लानिंग कर रहे होंगे। इस अपडेट के लिए गूगल ने उन कारों से सीखा है जिनमें गूगल बिल्ट इन का फीचर दिया गया है और वोल्वो के मौजूदा लाइनअप में सभी कारों में ये फीचर दिया गया है।

इमर्स व्यू

मई 2023 में एक इवेंट के दौरान गूगल ने मैप एप्स के रूट फीचर में इमर्स व्यू देने का ऐलान किया था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से गूगल स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेज का मैप्स पर रियल वर्ल्ड व्यू मिलेगा। इस फीचर से यूजर को रूट का लाइव और ऑन द ग्राउंड व्यू मिलने के साथ ट्रैफिक की रियल टाइम इंफॉर्मेशन, वैदर, रोड ब्लॉक्स आदि की जानकारी मिलेगी।

  • अपने पसंद की कार की ईएमआई के बारे में जानने के लिए हमारे ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें

मैप व्यू की मिलेगी ज्यादा डीटेल

रोड नेविगेशन एक्सपीरियंस को और अच्छा करने के लिए गूगल मैप्स अब ज्यादा बेहतर मैप व्यू देगा। इसमें आपको आपकी मंजिल पर मौजूद बिल्डिंग्स और रोड की हूबहू तस्वीरें नजर आएगी और एक्सप्रेस-वे और हाईवे से एग्जिट या उसमें एंट्री लेने के रास्ते की जानकारी भी दिखाई देगी। इससे आपका ट्रैवल एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

गूगल लेंस

इस अपडेट के साथ गूगल मैप्स में अब लेंस फीचर को भी शामिल कर दिया गया है जो ज्यादा आसानी के साथ नई लोकेशंस खोजकर देगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड लैंस फीचर की मदद से यूजर पॉपुलर लैंडमार्क्स और बहुत अच्छी जगहों को खोज सकेगा। इस टूल की मदद से आप उस जगह पर जाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी भी देख सकेंगे और ये फीचर घूमना फिरना पसंद करने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो हमेशा नई नई जगह ढूंढते रहते हैं।

तो ये थे गूगल मैप्स के हाईलाइटेडेड फीचर्स जिनका डेब्यू भारत से पहले इंटरनेशनल मार्केट्स में होगा। कौनसे नए या इंप्रूव्ड फीचर में आपकी है रूचि और भारत में गूगल मैप्स पर आपको किस फीचर को सबसे पहले देखना चाहेंगे? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: 25 साल का हुआ गूगल: जानिए इसने कैसे कारों को बनाया मॉडर्न और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को किया बेहतर

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत