Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रेंज नॉर्म्स हुए लागू: अब सर्टिफाइड रेंज से 75 प्रतिशत सटीक रेंज देगी आपकी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग मापदंडो में ये हुए बदलाव

प्रकाशित: सितंबर 05, 2024 07:09 pm । भानु
1562 Views

यदि आप एक इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर है भले ही चाहे फिर आपके पास मास मार्केट या फिर लग्जरी कार है तो आपको भी इस बात को लेकर हैरानी होती होगी कि कंपनी द्वारा बताई गई रेंज और इनकी असल रेंज के बीच इतना अंतर क्यों आता है। इस बात को लेकर कारमेकर्स का कहना है कि टेस्टिंग एजेंसियां उनकी इलेक्ट्रिक कारों की ड्राइविंग रेंज को एक स्पेसिफिक और पहले से ही तय की गई कंडीशंस में टेस्ट करती है जिससे क्लेम्ड रेंज का पता चलता है। मगर असल में ऐसी कंडीशंस ओनर्स को नहीं मिल पाती है जिससे आपको आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल से कम रेंज मिलती है।

हालांकि अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से क्लेम्ड रेंज और असल रेंज के बीच की इस कमी को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की है। इन अपडेट किए स्टैंडर्ड्स से ऑटोमेकर्स आपको कार की मिक्सड टेस्टिंग साइकल के अनुसार क्लेम्ड रेंज बता सकेंगे।

क्या हुए हैं बदलाव

भारत में बिकने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को (मॉडिफाइड इंडियन ड्राइव साइकिल) टेस्टिंग साइकिल के अनुसार टेस्ट किया जाता हैै। इस टेस्ट में दो पार्ट्स: अर्बन (पी1) और एक्सट्रा अर्बन (पी2) शामिल है। अर्बन कैटेगरी में सिटी ड्राइविंग कंडीशन शामिल होती है जबकि एक्सट्रा अर्बन में साइकिल में ईवी ओनर्स द्वारा उनके कार को हाईवे पर ड्राइव करने के तौर तरीके शामिल होते हैं। अब तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पहली कैटेगरी के अनुसार ही टेस्ट किया जाता था और इस साइकिल के नतीजे ही क्लेम्ड रेंज के तौर पर घोषित किए जाते थे। मगर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की लेटेस्ट गाइडलाइंस में अब सभी कारमेकर्स को सिटी और हाईवे दोनों टेस्टिंग कंडीशन को मिलाकर एक क्लेम्ड रेंज जारी करने के लिए कहा गया है।

टाटा ने इन अपडेट्स को लेकर ये दिया बयान

भारत के मास मार्केट सेगमेंट में टाटा मोटर्स ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक नई क्रांति लेकर आई है। देश के सभी कारमेकर्स में से टाटा ही पहला ब्रांड है जिसने इन अपडेट्स को लेकर अपनी ओर से बयान जारी किया है। टाटा ने कहा है कि कस्टमर्स कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों से बताई गई रेंज का 75 प्रतिशत रेंज मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

अब डालिए नजर किन मापदंडों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज फिगर्स को टेस्ट किया जाता था और रेंज फिगर्स में आता है अंतर।

टेस्ट साइकिल

अर्बन (पी1)

अर्बन+एक्सट्रा अर्बन (पी1+पी2)

सी75 रेंज (75 प्रतिशत रियल वर्ल्ड रेंज की उम्मीद कर सकते हैं कस्टमर्स)

स्पीड

औसत स्पीड - 19 किलोमीटर प्रति घंटे

अधिकतम स्पीड - 50 किलोमीटर प्रति घंटे

औसत स्पीड - 31 किलोमीटर प्रति घंटे

अधिकतम स्पीड - 90 किलोमीटर प्रति घंटे

औसत स्पीड - 40 किलोमीटर प्रति घंटे

अधिकतम स्पीड - 120 किलोमीटर प्रति घंटे

एसी

ऑफ

ऑफ

ऑन

लोड

150 किलोग्राम

150 किलोग्राम

250 किलोग्राम

टेंपरेचर

20-30 डिग्री सेल्सियस

20-30 डिग्री सेल्सियस

10-40 डिग्री सेल्सियस

जैसा कि टेबल में देखा जा सकता है हर टेस्ट साइकिल अलग अलग कंडीशन और पैरामीटर्स के अनुसार कंडक्ट होती है। पी1 टेस्ट में सिटी ड्राइविंग शामिल होती है जिसमें स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक निर्धारित की जाती है जबकि पी1+पी2 टेस्ट में सिटी और हाईवे ड्राइविंग मिक्स होती है और स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक निर्धारित की जाती है। हालांकि इन दोनों टेस्ट में एसी को ऑफ रखा जाता है और कार में 150 किलो तक का ही लोड रखा जाता है। पी1 रेंज के मुकाबले पी1+पी2 में कम रेंज मिलती है क्योंकि इसमें कार की स्पीड ज्यादा होती है।

दूसरी तरफ सी75 रेंज में इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे होती है और इस दौरान कार पर 250 किलो तक का ही वजन होना चाहिए। असल रेंज पाने के लिए ये टेस्ट अलग अलग तापमान में किया जाता है। नतीजतन सी75 रेंज कम तो होती है मगर तीनों टेस्ट साइकिल मेंं ज्यादा सटीक साबित होती है।

इसे बे​हतर तरीके से समझने के लिए देखिए टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की अपडेटेड रेंज:

मॉडल

अर्बन (पी1)

अर्बन+एक्सट्रा अर्बन (पी1+पी2)

सी75 रेंज

कर्व ईवी 55 केडब्ल्यूएच

585 किलोमीटर

502 किलोमीटर

400-425 किलोमीटर (संभावित)

कर्व ईवी 45 केडब्ल्यूएच

502 किलोमीटर

430 किलोमीटर

330-350 किलोमीटर (संभावित)

नेक्सन ईवी 40.5 केडब्ल्यूएच

465 किलोमीटर

390 किलोमीटर

290-310 किलोमीटर

नेक्सन ईवी 30 केडब्ल्यूएच

325 किलोमीटर

275 किलोमीटर

210-230 किलोमीटर

पंच ईवी 35 केडब्ल्यूएच

421 किलोमीटर

365 किलोमीटर

270-290 किलोमीटर

पंच ईवी 25 केडब्ल्यूएच

315 किलोमीटर

265 किलोमीटर

190-210 किलोमीटर

टियागो ईवी 24 केडब्ल्यूएच

315 किलोमीटर

275 किलोमीटर

190-210 किलोमीटर

टियागो ईवी 19.2 केडब्ल्यूएच

250 किलोमीटर

221 किलोमीटर

150-160 किलोमीटर

टाटा पंंच ईवी में 35 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एमआईडीसी क्लेम्ड रेंज 421 किलोमीटर है। सिटी और हाईवे पर मिक्स्ड ड्राइविंग कंडीशंस में इसकी एमआईडीसी रेंज 365 किलोमीटर तक हो जाती है। दूसरी तरफ सी75 रेंज 290 और 310 किलोमीटर मिली है जो हमारे रियल वर्ल्ड टेस्ट के काफी करीब रही।

Share via

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा नेक्सन ईवी

4.4192 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा कर्व ईवी

4.7129 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा पंच ईवी

4.4120 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा टियागो ईवी

4.4282 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत