बीएमडब्ल्यू आई विजन डीः इस कॉन्सेप्ट कार का महज कुछ सेकंड में बदल सकते हैं कलर, ये हैं इसकी खूबियां
बीएमडब्ल्यू ने लॉग वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में आई विजन डी नाम से एक कलर चेंजिंग कार का कॉन्सेप्ट शोकेस किया है।
कलर चेंजिंग एक्सटीरियर
बीएमडब्ल्यू ने इससे पहले भी आईएक्स फ्लो के साथ एक्सटीरियर कलर बदलने वाली कार का कॉन्सेट दिखाया था। उसमें ई लिंक टेक्नोलॉजी दी गई थी और ये एक बटन टच करने पर केवल व्हाइट और ब्लैक कलर में ही स्विच होती थी। लेकिन अब बीएमडब्ल्यू ने आई विजन डी में लेटेस्ट ई लिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और इसमें लगी ईपेपर फिल्म 32 कलर में स्विच हो सकती है और रेसिंग स्ट्रिप जैसे पेटर्न भी कार पर बन सकते हैं। इस कार के व्हील का कलर भी आप बदल सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी जरूरत और मूड के हिसाब से कभी भी कार का कलर चेंज कर सकते हैं।
कैसे होता है कार का कलर चेंज
कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कार का कलर कैसे चेंज होता है, तो बता दें कि इसके पूरे एक्सटीरियर पेनल पर ई-पेपर का इस्तेमाल हुआ है। इन्हें पूरे बॉडी पर अच्छे से चिपकाया गया है। ई-पेपर लाखों छोटे माइक्रो कैप्सूल से बने होते हैं जिनमें कई लिक्विड इंक का यूज होता है। हर पेनल पावर सप्लाई से कनेक्टेड होते हैं जो इलेक्ट्रिक फिल्ड अप्लाई होने पर कलर चेंज करते हैं।
रेट्रो स्टाइल डिजाइन
इस कॉन्सेप्ट कार को रेट्रो स्टाइल डिजाइन दिया गया है। इसमें स्मूद और बड़ा ग्लास सरफेस दिया गया है जो देखने में किसी डिस्प्ले जैसा फील देता है। स्पोर्टी फील देने के लिए इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क और बोनट पर कर्व लाइनों का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्लोज्ड किडनी ग्रिल लगी है और इसी में हेडलाइट को फिट किया गया है जो जलने पर कार को स्टाइलिश लुक देते हैं।
बड़ी हेड-अप डिस्प्ले
आई विजन डी में बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस के लिए बड़ी हेड-अप डिस्प्ले दी गई है जो पूरी विंडस्क्रीन की चौड़ाई तक फैली है। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि वह 2025 से अपनी कारों के प्रोडक्शन मॉडल में पूरे विंडस्क्रीन तक फैली हेड-अप डिस्प्ले देगी।
वॉइस असिस्टेंट और डिजिटल प्रोजेक्टर
आई विजन डी में डिजिटल असिस्टेंट भी मिलता है जिसे ‘डी' नाम दिया गया है। यह यूजर से कमांड लेकर कार के फंक्शन को कंट्रोल करता है और साथ ही ज्यादा नैचुरली वॉइस में आपके सवालों का जवाब भी देता है।
इस कॉन्सेप्ट कार में साइड विंडो पर ड्राइवर के डिजिटल अवतार को भी प्रोजेक्ट किया जा सकता है और इसके साथ नाम या फिर टेक्स्ट टू स्पीच वॉइस नोट भी डिस्प्ले किया जा सकता है।
केबिन
इसके केबिन को सिंपल और सोबर रखा गया है। इसमें बड़ा और रेक्टांगुलर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके पूरे डैशबोर्ड पर केवल फिजिकल कंट्रोल डिवाइस दी गई है। इसके अलावा कोई भी फिजिकल बटन या डिस्प्ले दिखाई नहीं दे रही है। इसके डैशबोर्ड पर केवल 5 कनेक्टेड डॉट नजर आ रहे हैं जिसे मिक्स्ड रियल्टी स्लाइडर नाम दिया गया है। आप इन्हीं कंट्रोल्स से कार की विंडस्क्रीन पर इंफोर्मेशन पा सकते हैं।
आई विजन डी से जुड़ी ज्यादा जानकारियां कंपनी आने वाले समय में जारी करेगी। हमारा मानना है कि आई विजन डी एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान कार हो सकती है। इसके ग्राफिक्स को देखकर लग रहा है कि इसकी रेंज करीब 550 किलोमीटर तक हो सकती है और शायद इसे नए डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म पर किया गया हो सकता है।