एएमटी गियरबॉक्स के साथ दिखी नई मारूति वैगन-आर
मारूति की नई वैगन-आर एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस बार इसे एएमटी गियरबॉक्स के साथ देखा गया है। नई वैगन-आर को 23 जनवरी 2019 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा वैगन-आर की कीमत 4.15 लाख रूपए से 5.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो और डैटसन गो से होगा।
नई वैगन-आर में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जबकि मौजूदा वैगन-आर केवल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। नई वैगन-आर में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी आएगा। मारूति स्विफ्ट, इग्निस और बलेनो में भी यही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। नई वैगन-आर में दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
नई वैगन-आर तीन वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई में आएगी। केवल वीएक्सआई वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजन, एएमटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन, एएमटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। एलएक्सआई वेरिएंट मैनुअल गियरबॉक्स में मिलेगा।
कैमरे में कैद हुई तस्वीर में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फीचर टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में आएगा।
यह भी पढें : टाटा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट