माई पेट्रोल पंप, जो पहुंचाएगा आपके घर तक फ्यूल...
प्रकाशित: जून 22, 2017 06:36 pm । akas
- 20 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
आज के दौर में हर चीज चाहे वो खाने-पीने की वस्तु हो या फिर घर सजाने का सामान, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए घर बैठे हम तक पहुंच जाता है। क्या कभी आपने सोचा है कि जब इतनी सारी चीजें हमें घर बैठे मिल जाती है तो हम गाड़ी में फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप की लंबी कतारों में क्यों लगते हैं, क्यों हम वहां तक जाने में फ्यूल खर्च करते हैं, क्या ये सुविधा भी हमें घर बैठे नहीं मिल सकती ? इस सवाल का जवाब बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी माईपेट्रोलपंप ने दिया है, कंपनी ने बेंगलुरु में फ्यूल की होम डिलिवरी का काम शुरू किया है, शुरूआत में कंपनी केवल डीज़ल की होम डिलिवरी दे रही है।
आपको बताते चलें कि माईपेट्रोलपंप, फ्यूल विक्रेता नहीं है, ये ऑथोराइज्ड पेट्रोल पंप से फ्यूल लेते हैं और इसे ग्राहकों तक पहुंचाते हैं, ग्राहकों से डीज़ल की उतनी ही कीमत ली जाती है जितनी उनके नजदीकी पेट्रोल पंप की है, हालांकि होम डिलिवरी के लिए कंपनी अपना अतिरिक्त चार्ज भी लेती है। 100 लीटर तक फ्यूल पर कंपनी ने 99 रूपए डिलिवरी चार्ज निर्धारित कर रखा है, अगर कोई 100 लीटर से ज्यादा फ्यूल लेगा तो 1 रूपए प्रति लीटर चार्ज लिया जाएगा। अगर किसी ने ऑर्डर कैंसल कर दिया है और डिलिवरी वाहन घर पर नहीं पहुंचा, तो इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
फ्यूल की होम डिलिवरी के लिए कंपनी के नंबर या फिर उसके एप या वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है, फिलहाल होम डिलिवरी की सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक दी जा रही है, कंपनी इस सर्विस को 24x7 करने की योजना पर काम कर ही है। होम डिलिवरी के समय आप नगद के अलावा क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं।