• English
    • Login / Register

    एआर रहमान ने खरीदी महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार, टेंगो रेड कलर वाले टॉप मॉडल के बने मालिक

    प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025 07:03 pm । भानु

    209 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्सईवी 9ई खरीदने वाले लेटेस्ट कस्टमर का ऐलान किया है। ये और कोई नहीं बल्कि महान ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान है जिन्होनें इस कार के वॉर्निंग और नोटिफिेकेशन साउंड को कंपोज किया है। इस समय एक्सईवी 9ई सेलेब्रिटीज के बीच भी काफी पॉपुलर हो रही है और एआर रहमान से पहले अनुराग कश्यप ने भी ये कार खरीदी है। रहमान ने एक्सईवी 9ई के टॉप वेरिएंट पैक 3 का रेड कलर वाला मॉडल खरीदा है। 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई: ओवरव्यू

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई 4 वेरिएंट: पैक वन,पैक टू,पैक थ्री सलेक्ट और पैक 3 में उपलब्ध है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन काफी स्टाइलिश है जिसमें कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,स्लोपिंग रूफलाइन,फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार की कीमत 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पैन-इंडिया) के बीच है। 

    फीचर्स 

    Mahindra XEV 9e dashboard

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई एक फीचर लोडेड कार है जिसमें तीन 12.3 इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए, एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरी को-पैसेंजर के एंटरटेनमेंट  के लिए), मेमोरी फंक्शनलिटी के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    Mahindra XEV 9e

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    पावर

    231 पीएस

    286 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    फुल चार्ज में रेंज

    542 किलोमीटर

    646 किलोमीटर

    ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    एक्सईवी 9ई में दो होम चार्जर: 7.2 केडब्ल्यू और 11.2 केडब्ल्यू एसी फास्ट चार्जर के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनकी कीमत क्रमश: 50,000 और 75,000 रुपये है। इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी डीटेल नीचे दी गई है। 

    बैटरी पैक 

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    7.2 केडब्ल्यू एसी चार्जर

    8.7 घंटे

    11.7 घंटे

    11.2 केडब्ल्यू एसी फास्ट चार्जर

    6 घंटे

    8 घंटे

    140 केडब्ल्यू डीसी

    20 मिनट (20%–80%)

    180 केडब्ल्यू डीसी

    20 मिनट (20%–80%)

    कंपेरिजन

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन टाटा हैरियर ईवी से होगा। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। जबकि, यह हुंडई आयोनिक 5 के मुकाबले ज्यादा सस्ती कार है। 

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience