मित्सुबिशी ने दिखाई एंगलबर्ग कॉन्सेप्ट की झलक
प्रकाशित: फरवरी 27, 2019 04:56 pm । raunak
- 83 Views
- Write a कमेंट
मित्सुबिशी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट की टीज़र इमेज़ जारी की है। कंपनी ने इसे एंगलबर्ग टूरर कॉन्सेप्ट नाम दिया है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसका नाम सेंट्रल स्विज़रलैंड के अल्पाइन शहर से प्रेरित है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एंगलबर्ग टूरर कॉन्सेप्ट को रेनो-निसान के गठबंधन वाले सीएमएफ सी-डी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। मित्सुबिशी भी 2016 से इस गठबंधन का हिस्सा है।
चर्चाएं हैं कि इस कॉन्सेप्ट से नई आउटलैंडर के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल सकती है। मौजूदा मॉडल यानी तीसरी जनरेशन की आउटलैंडर की बात करें तो इसे कंपनी ने जिनेवा मोटर शो-2012 में दुनिया के सामने पेश किया था। उस दौरान पहली बार कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आउटलैंडर पीएचईवी (प्लग-इन हाइब्रिड) पेश किया था। 2015 में कंपनी ने इसका अपडेट अवतार पेश किया था। यह करीब सात साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है, अब इसे नई जनरेशन की आउटलैंडर से रिप्लेस करने की दरकरार है।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज में, जानिये यहां