Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी जेडएस एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस की टक्कर में लॉन्च होगी ये कार

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2020 06:17 pm । सोनूएमजी एस्टर
  • एमजी जेडएस पेट्रोल को भारत में 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह जेडएस का फेसलिफ्ट वर्जन होगा जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • इसे 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
  • इसमें क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • जेडएस कार की प्राइस 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

एमजी जेडएस पेट्रोल एसयूवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के करीब रख सकती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स और रेनो डस्टर से होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अभी एमजी जेडएस का इलेक्ट्रिक वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। जेडएस इलेक्ट्रिक की कीमत 20 लाख रुपये के करीब है। जबकि टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार इसका पेट्रोल मॉडल है। यह जेडएस ईवी से ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक नजर आ रही है।

टेस्टिंग मॉडल को कंपनी ने कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बाद भी हमें इससे जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और छह एयरबैग समेत कई काम के फीचर्स दे सकती है। इससे पहले जब यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान दिखी थी उस दौरान इसमें पैनोरमिक सनरूफ की झलक भी देखने को मिली थी।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह इंजन 160 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें : नागपुर में स्थापित हुआ एमजी मोटर्स-टाटा पावर पार्टनरशिप का पहला सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4803 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत