• English
    • Login / Register

    एमजी जेडएस ईवी को अक्टूबर 2022 में मिले बंपर बिक्री के आंकड़े, कंपनी ने सेल्स डेटा किया जारी

    प्रकाशित: नवंबर 01, 2022 07:17 pm । भानुएमजी जेडएस ईवी

    • 666 Views
    • Write a कमेंट

    MG ZS EV

    • एमजी इंडिया को अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के मिले काफी शानदार आकंड़े 
    • पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इसबार कंपनी की सेल्स में 53 प्रतिशत का आया उछाल
    • कंपनी के अनुसार चिप शॉर्टेज की समस्या धीरे धीरे हो रही है खत्म

    एमजी के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट जेडएस ईवी अक्टूबर 2022 में 784 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिले है। 2020 में लॉन्च हुई इस कार को पहली बार इतने ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं जो बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इसके अलावा पिछले महीने एमजी द्वारा तैयार की गई कुल 5008 कारों में से 4367 यूनिट्स कारें बिकी। एमजी का दावा है कि उन्होनें किसी एक महीने में सबसे ज्यादा कारों का प्रोडक्शन किया है। 

    यह भी पढ़ें: एमजी एयर ईवी की इन 15 तस्वीरों पर डालिए एक नजर

    ZS EV Side Profile and Wheels

    कंपनी के अनुसार सेमीकंडक्टर सप्लाय के सुधरने और कंपनी को भारत में ही बने पार्ट्स मिलने से प्रोडक्शन में तेजी आई है। एमजी मोटर्स को आगे भी चिप सप्लाय में सुधार होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे कंपनी का सेल्स परफॉर्मेस और भी सुधरेगा।

    यह भी पढ़ें: एमजी जेडएस ईवी का नया एक्साइट वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 22.58 लाख रुपये

    ZS EV Charging Port
    एमजी हेक्टर कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है जिसका 2022 के आखिर तक फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा 2023 में एमजी की ओर से एयर ईवी नाम से भारत में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की जाएगी। 

    बता दें कि एमजी जेडएस ईवी कार की कीमत 22.58 लाख रुपये से लेकर 26.50 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। इसमें 50.3 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 461​ किलोमीटर है। 

    was this article helpful ?

    एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience