2019 में नहीं अब 2020 की शुरूआत में लॉन्च होगी एमजी मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार
संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:50 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
एमजी मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुटी हुई है। इसके लिए कंपनी ने डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी की है। ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सेटअप करने का निर्णय आगामी ज़ेडएस ईवी को ध्यान में रखते हुए लिए गया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी 'ज़ेडएस' की लॉन्च डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। पहले इसे 2019 के आखिर तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी इसे 2020 की शुरूआत में पेश करेगी।
- दोनों कंपनियां मिलकर ग्राहकों के घरों और कार्यालयों में एसी चार्जर इंस्टॉल करेंगी।
- ग्राहकों की मनचाही लोकेशन पर कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए रेगुलर और एसी दोनों चार्जिंग सोल्यूशंस स्थापित करेगी।
- रेगुलर चार्जर से ज़ेडएस इलेक्ट्रिक को पूरी तरह से चार्ज होने में एक दिन का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से कार की बैटरी 4 से 6 घंटे में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
- जेडएस देश में एमजी मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। वहीं, हेक्टर के बाद यह देश में कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट भी होगा।
- 2019 की शुरुआत में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह चुनिंदा एमजी डालरशिप पर डीसी फ़ास्ट चार्जर स्थापित करेगी। इससे ज़ेडएस ईवी की बैटरी एक घंटे से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज जाएगी।
यह भी पढें :