• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर Vs हुंडई क्रेटा: जानिए कौनसी कार रहेगी बेहतर

संशोधित: जुलाई 04, 2019 06:57 pm | सोनू | एमजी हेक्टर 2019-2021

  • 399 Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये से शुरू होती है जो 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। एमजी हेक्टर के शुरूआती वेरिएंट की कीमत हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट के आसपास है। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इन में से किस कार को खरीदा जाए, इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहांः-

बेसिक अंतर

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

मिड-साइज एसयूवी: यह एक मिड-साइज एसयूवी है। यह हुंडई क्रेटा से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी: हुंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह एमजी हेक्टर से छोटी और कम प्रीमियम है। 

माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल ऑप्शन: सेगमेंट में यह पहली कार है जिसे माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में भी पेश किया गया है। इस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी सिस्टम दिया गया है। एमजी हेक्टर में सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स केवल पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा।

ऑटोमैटिक पेट्रोल और डीजल ऑप्शन: हुंडई केटा में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी: एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली कार है जिस में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फीचर की मदद से आप कार के कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। 

ई-सिम टेक्नोलॉजी का अभाव: हुंडई क्रेटा में ई-सिम टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है, जिसका मतलब ये है कि यह कार इंटरनेट कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं करती।

इनसे है मुकाबला: एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से  है।

इनसे है मुकाबला: हुंडई क्रेटा का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, रेनो कैप्चर और अपकमिंग किया सेल्टोस से है।

साइज 

 

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

लंबाई

4655 मिलीमीटर

4270 मिलीमीटर

चौड़ाई

1835 मिलीमीटर

1780 मिलीमीटर

ऊंचाई

1760 मिलीमीटर

1665 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2750 मिलीमीटर

2590 मिलीमीटर

बूट स्पेस

587 लीटर

400 लीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

 

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

इंजन

1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड

1.6-लीटर

पावर

143 पीएस

123 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

151 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

डीजल

 

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

इंजन

2.0-लीटर

1.4-लीटर/1.6-लीटर

पावर

170 पीएस

90 पीएस/128 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

220 एनएम/260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी & 6-स्पीड एटी

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

--

ई प्लस: 10 लाख रुपये

--

ईएक्स: 10.85 लाख रुपये

स्टाइल: 12.18 लाख रुपय

एसएक्स/एसएक्स (ड्यूल-टोन): 12.26 लाख/12.80 लाख रुपये

--

एसएक्स एटी: 13.75 लाख रुपये

सुपर: 12.98 लाख/13.58 लाख रुपये (हाइब्रिड)

एसएक्स (ओ): 13.87 लाख रुपये

स्मार्ट: 15.28 लाख (एटी)/14.68 लाख रुपये (हाइब्रिड)

एसएक्स (ओ) एक्सक्लूसिव: 14.16 लाख रुपये

शार्प: 16.78 लाख (एटी)/15.88 लाख रुपये (हाइब्रिड)

--

डीजल

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

--

ई प्लस: 10 लाख रुपये

--

ईएक्स: 11 लाख रुपये

--

एस: 11.91 लाख रुपये

स्टाइल: 13.18 लाख रुपये

एस एटी: 13.36 लाख रुपये

सुपर: 14.18 लाख रुपये

एसएक्स/एसएक्स (ड्यूल-टोन): 13.60 लाख/14.14 लाख रुपये

--

एसएक्स एटी: 15.20 लाख रुपये

--

एसएक्स (ओ): 15.37 लाख रुपये

स्मार्ट: 15.48 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव: 15.65 लाख रुपये

शार्प: 16.88 लाख रुपये

--

एमजी हेक्टर स्टाइल Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स

कॉमन फीचर: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, रूफ रेल्स, रियर एसी वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेब बाहरी शीशे, की-लैस एंट्री, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर वाइपर और वाशर, रियर डिफॉगर, फ्रंट यूएसबी चार्जर, रियर पावर सॉकेट, स्टोरेज के साथ फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम

MG Hector Style

एमजी हेक्टर स्टाइल के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिस्क ब्रेक, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्लैट फोल्डेबल सेकंड रो, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें और रिक्लाइनिंग रियर सीटें

हुंडई क्रेटा एसएक्स के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 6-स्पीकर वाला आर्कमी साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सनग्लास होल्डर, पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, फॉलो-मी-होम हैडलैंप, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, फ्रंट फॉग लैंप और अलॉय व्हील

निष्कर्ष: अगर आप फीचर्स को ज्यादा तव्वजों देते हैं तो हम हुंडई क्रेटा का एसएक्स वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। अगर कंफर्ट के साथ सेफ्टी को अहमियत देते हैं तो एमजी हेक्टर स्टाइल सही रहेगी। 

एमजी हेक्टर सुपर (हाइब्रिड) Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ)

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, फोलो-मी-होम हैडलैंप, 4-स्पीकर और 2-ट्विटर ऑडियो सिस्टम, एलईडी टेललैंप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल, 3.5 इंच एमआईडी और अलॉय व्हील

एमजी हेक्टर सुपर के अतिरिक्त फीचर: फ्रंट पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिस्क ब्रेक, फ्लैट फोल्डेबल सेकंड रो, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप, अतिरिक्त 20 एनएम के लिए एक्स्ट्रा बूस्ट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) के अतिरिक्त फीचर: साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग), सनरूफ, ऑटो आईआरवीएम, ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, लैदर अपहोल्स्ट्री, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, सनग्लास होल्डर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और स्मार्टबैंड-की

निष्कर्ष: एमजी हेक्टर की पीछे वाली सीट हुंडई क्रेटा से ज्यादा कंफर्टेबल है, साथ ही इस में कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा में रोजमर्रा के काम आने वाले ज्यादा फीचर और ज्यादा एयरबैग दिए गए हैं। यही वजह है कि यहां हम एक बार फिर हुंडई क्रेटा को लेने की सलाह देंगे। 

एमजी हेक्टर स्मार्ट (हाइब्रिड) Vs हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): साइड एयरबैग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, लैदर अपहोल्स्ट्री, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

एमजी हेक्टर स्मार्ट के अतिरिक्त फीचर: इस में एमजी की आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉइस कंमांड फंक्शन, फ्रंट पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्लैट फोल्डेबल सेकंड रो, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, 4-स्पीकर, 4-ट्विटर, एम्प्लीफायर और सबवुफर जैसे फीचर दिए गए हैं। पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ई-बूस्ट और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) के अतिरिक्त फीचर: कर्टेन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग), सनरूफ, ऑटो आईआरवीएम, ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनग्लास होल्डर और स्मार्टबैंड-की

निष्कर्ष: एमजी हेक्टर का पेट्रोल वेरिएंट हुंडई क्रेटा से 50,000 रुपये महंगा है, हालांकि इस में कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में भी काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं। अगर आप 50,000 रुपये ज्यादा खर्च ना करना चाहें तो आपके लिए हुंडई क्रेटा सही रहेगी। 

एमजी हेक्टर के डीजल वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ज्यादा कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। डीजल वेरिएंट लेने वालों को हम एमजी हेक्टर लेने की सलाह देंगे।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
j
josefpk
Jul 4, 2019, 3:55:34 PM

MG Hector Chinese product masquerading as a premium British product

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    abhiram reddy
    Jul 4, 2019, 1:08:03 PM

    Hi. When you are comparing Hector Smart with Creta SX (O) the difference is 17000 which was expensive than Hector. But you mentioned 17000 ( Hector is expensive).

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    A
    ajit menon
    Jul 4, 2019, 4:49:47 PM

    Thanks, Abhiram, for bringing the error to our attention. It has been fixed.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      V
      vimalendu verma
      Jul 4, 2019, 12:01:34 PM

      can somebody tell me dead weigh of MG Hector??? because horse power to weight ratio is very important. the e-broucher of MG Hector does not given technical parameters as it is flooded by pictures.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on एमजी हेक्टर 2019-2021

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience